BSSC CGL Online Application Form 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 अगस्त (सोमवार) से हो गई है। बता दें कि पहले इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 19 अगस्त से शुरू होने थे, लेकिन आयोग ने तत्काल प्रभाव से उसे स्थगित कर दिया था। अब आयोग ने नया शेड्यूल जारी किया और आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो गई। अब इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
क्यों स्थगित हुई थी आवेदन प्रक्रिया?
जानकारी के मुताबिक, आयोग ने पहले इस आवेदन प्रक्रिया को आवेदन शुल्क की वजह से स्थगित किया था। पहले आवेदन शुल्क 540 रुपए था, लेकिन अब उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए देनी होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह ऐलान किया था कि राज्य में नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क घटाकर मात्र 100 रुपये कर दिया जाएगा और मुख्य परीक्षा में कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
1481 रिक्तियों के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन
BSSC CGL 4 Exam के जरिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ऑफिस अटेंडेंट समेत 1481 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले उम्मीदवार 18 से 37 वर्ष के बीच में होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई?
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Notice Board सेक्शन पर क्लिक करें।
अब Important Notice for Adv No. 05/25, Post- 4th Graduate Level Combined Competitive Exam के नीचे दिए Click Here to Apply लिंक पर क्लिक करें।
अब apply पर क्लिक करें।
आगे Click here to registration पर क्लिक करें।
अब अपनी जानकारी दर्ज करें। आगे की प्रक्रिया को पूरा कर आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।