बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) की तकनीशियन ग्रेड 3 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

2156 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल तकनीशियन ग्रेड 3 की कुल 2,156 रिक्तियों को भरना है। इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह 11 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित परीक्षा में उपस्थित हुए थे। परीक्षा खत्म होने के बाद उम्मीदवारों के लिए आंसर की जारी हुई थी जिस पर आपत्तियां भी मांगी गई थी। उन्हीं आपत्तियों के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया। इस रिजल्ट के बाद अब उम्मीदवार डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होंगे।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.co.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment News पर क्लिक करें।

अब “ENN- 05/2024 के अंतर्गत तकनीशियन ग्रेड-III के पद के लिए अनंतिम परिणाम” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें।

रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें फिर कैप्चा सत्यापन पूरा करें।

इसके बाद अपना परिणाम देखने के लिए “सबमिट” पर क्लिक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

परीक्षा पास करने के बाद आगे क्या?

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन (डीवी) प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा। दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम और आगे के निर्देश बीएसपीएचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट और उम्मीदवार पोर्टल के माध्यम से सूचित किए जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया और अंतिम नियुक्ति निर्देशों के बारे में अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर रखना उचित है।