BSF Constable Tradesman Application Form 202 Last Date: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 23 अगस्त 2025 को बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। बीएसएफ द्वारा यह भर्ती अभियान कुल 3588 पदों पर नियुक्तियों के लिए चलाया जा रहा है।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तिथि तक)।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया को मुख्य रूप से छह चरणों में बांटा गया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।
पहला चरण- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
दूसरा चरण- शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)
तीसरा चरण- लिखित परीक्षा (CBT/OMR आधारित)
चौथा चरण- दस्तावेज़ सत्यापन
पांचवा चरण- ट्रेड टेस्ट
छठा चरण- मेडिकल परीक्षा (DME/RME)
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 के लिए होने वाली लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड या ओएमआर शीट पर ली जाएगी।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।
UR/EWS/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये + 50 रुपये सर्विस चार्ज + 18 प्रतिशत GST
महिला उम्मीदवार, एसटी, एसटी, बीएसएफ कर्मी और पूर्व सैनिकों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन ?
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, “BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2025” के आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।
स्टेप 5. फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: उम्मीदवारो के लिए निर्देश
बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वह आज अंतिम तिथि में समय रहते आवेदन कर लें और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।
Direct link to apply for BSF Constable (Tradesman) Recruitment 2025