बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2025 थर्ड फेज के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। स्थानीय निकाय शिक्षक (CTT) 2025 (तीसरा चरण) के लिए योग्यता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे। बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड में मिलेगी यह जानकारी

परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय सहित महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय में किसी भी समस्या से बचने के लिए अपने एडमिट कार्ड पहले ही डाउनलोड कर लें।

NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा होगी दोबारा? अगले हफ्ते याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बिहार सक्षमता परीक्षा के तीसरे चरण का एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगिन के बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बिहार सक्षमता परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Important Link(s) में Download Admit Card for Sakshamta – 3 Exam, 2025 लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।

अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और उसे प्रिंट निकाल लें।