Bihar Board 10th Result 2025, biharboardonline.com: बिहार में इन दिनों बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से सबसे पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। हालांकि 10वीं का रिजल्ट जारी होने में भी बहुत ज्यादा समय नहीं लगने वाला। मीडिया रिपोर्ट्स और पिछले कुछ सालों ट्रेंड के मुताबिक, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में आ सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद जो बच्चे इस साल 10वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
Bihar Board 10th and 12th Result 2025: Live Updates
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई थी। इन परीक्षाओं में 15.68 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं। बता दें कि 10वीं के पेपर का मूल्यांकन 1 मार्च 2025 से शुरू हो गया था और 10 मार्च को कॉपियों की चेकिंग पूरी हो गई। अब बोर्ड की ओर से बस रिजल्ट जारी किए जाने की प्रक्रिया को पूरा करना है। बोर्ड अभी टॉपर्स के नाम फाइनल करने पर भी काम करेगा। यह पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बता दें कि पिछले साल बिहार में 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी हुआ था। ना सिर्फ पिछले साल बल्कि 2023 और 2022 में भी 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च को ही आया था। 2021 में 10वीं का परिणाम 5 अप्रैल को जारी हुआ था।
बिहार में इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी और 25 फरवरी को यह परीक्षा समाप्त हो गई थी। इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 15.68 लाख छात्र उपस्थित हुए हैं।
बिहार में इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस महीने के शुरुआत में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने का संभावित समय बता दिया था। बोर्ड के अध्यक्ष के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट मार्च के तीसरे हफ्ते के आखिर तक या फिर चौथे सप्ताह के शुरुआत में जारी किया जा सकता है।
