बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार STET 2025 परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव करते हुए एग्जाम की नई डेट रिलीज की है। दरअसल, अभी तक यह परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी और परीक्षा 31 अक्टूबर तक चलेगी। साथ ही इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा के लिए अभी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है जो 5 अक्टूबर को समाप्त होगा। पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 27 सितंबर थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दिया गया था।
इस वेबसाइट से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
बिहार STET एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का इस्तेमाल करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें। यह प्रवेश पत्र परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाना होगा।
रजिस्ट्रेशन शुल्क की जानकारी
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2025 के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल, बैकवर्ड क्लास और EWS कैंडिडेट के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 960 रुपए का शुल्क देना होगा। डबल पेपर के लिए 1440 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो सिंगल पेपर के लिए आवेदन करें उन्हें 760 रुपये और डबल पेपर के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये जमा करने होंगे।
कौन कर सकता है इस परीक्षा के लिए अप्लाई?
स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।