बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 16 लाख बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर परिणाम देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है।
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में दो छात्राओं और एक छात्र समेत 3 स्टूडेंट ने संयुक्त रूप से स्टेट वाइस प्रथम स्थान हासिल किया है। इनके नाम हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। इन सभी के 500 में से 489 मार्क्स हैं। सेकेंड टॉपर में पुनीत कुमार और सचिन कुमार का नाम शामिल है। इन दोनों को 500 में से 488 नंबर मिले हैं।
इस बार बिहार का यह जिला बना टॉपर्स की नई फैक्ट्री, 11 छात्र रहे अव्वल
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के पटना दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहे। साथ ही बिहार शिक्षा विभाग अपर मुख्य सचिव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे। रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस इस साल का पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स के नाम का ऐलान किया गया।
बता दें कि इस साल बिहार में 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10वीं बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। बिहार बोर्ड ने इस साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले तीन साल के मुकाबले पहले जारी किया है।
इस बार बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में सबसे ज्यादा टॉपर्स समस्तीपुर जिले से निकले हैं। हर बार जमुई जिले से टॉपर्स की संख्या सबसे ज्यादा होती थी, लेकिन इस बार जमुई से आगे समस्तीपुर जिला निकल गया है। यहां तक कि पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल करने वाली साक्षी कुमारी भी इसी जिले की हैं। टॉप 10 टॉपर्स की सूची में 11 स्टूडेंट समस्तीपुर के ही हैं।
बिहार सरकार की ओर से मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2025 में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। पिछले साल तक यह राशि 1 लाख रुपए थी। वहीं सेकेंड पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल तक यह राशि 75 हजार रुपए थी। तीसरे स्थान पर आने वाले को 1 लाख मिलेंगे। पिछले साल तक यह राशि 50 हजार थी। चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक छात्र को 30,000 रुपये दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं और कुल छात्र 83.65 फीसदी सफल हुए हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल स्टेट वाइज पहला स्थान संयुक्त रूप से तीन छात्रों ने हासिल किया है। वहीं सेकेंड टॉपर पर भी दो स्टूडेंट का नाम आया है। इसमें पुनीत कुमार और सचिन कुमार का नाम शामिल है। इन दोनों को 500 में से 488 मार्क्स मिले हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इसमें
साक्षी कुमारी (समस्तीपुर)
अंशु कुमारी
रंजन वर्मा (भोजपुर)
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम तक पहुंच सकते हैं।
स्टेप 1: स्टूडेंट सबसे पहले बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com एवं matricbiharboard.com पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट देखने का पेज खुल जाएगा। वहां अपने क्रेडेंशियल ( रोल नंबर/रोल कोड) को दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 3: अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 4: उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें। इस दौरान स्टूडेंट्स को प्रोविजनल आंसर की मिलेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही क्षण में जारी होने वाला है। करीब 16 लाख बच्चों ने इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और अपर मुख्य सचिव एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करेंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा करेंगे। बस थोड़ी ही देर में आनंद किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या जानकारी साझा की जाएगी वो नीचे दी गई है।
परिणाम की घोषणा
टॉपर्स के नाम, अंक
आंकड़े- पंजीकृत, उपस्थित, उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण छात्रों की संख्या
उत्तीर्ण प्रतिशत-लिंग-वार, समग्र
कम्पार्टमेंट, स्क्रूटनी विवरण
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में अगर पिछले 5 साल के पासिंग प्रतिशत की बात की जाए तो
2020 में 80.59 प्रतिशत छात्र पास हुए थे
2021 में 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
2022 में 79.88 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी।
2023 में 81.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
2024 में 82.91 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 12 बजे जारी होगा। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेंगे। साथ ही टॉपर्स के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। बता दें कि बीएसईबी की ओर से इस साल टॉपर्स को दोगुनी सम्मान राशि दी जाएगी। बिहार सरकार की ओर से ये ऐलान पिछले साल हो गया था। ऐसे में बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को इस साल डबल प्राइज मनी मिलेगी।
उस हिसाब से मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले छात्र को 1 लाख की जगह 2 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले छात्र को इस बार 75 हजार की जगह डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं तीसरी पोजिशन वाले स्टूडेंट को 50 हजार की जगह अब एक लाख रुपये मिलेंगे। इसके बाद चौथे से 10वां स्थान पाने वाले मैट्रिक टॉपर्स को 30-30 हजार रुपये दिए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी करेगा। बोर्ड की ओर से इसका पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा में वह स्टूडेंट शामिल होंगे जो 10वीं में 2 या उससे कम सब्जेक्ट में 33 फीसदी मार्क्स लाएंगे। उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने का मौका मिलेगा। 2 से अधिक सब्जेक्ट में जिसके 33 फीसदी से कम नंबर होंगे उसे फेल कर दिया जाएगा और फिर 10वीं के स्टूडेंट को दोबारा 10वीं कक्षा पढ़नी होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही घंटों में जारी हो जाएगा। बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी उन्हें पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 नंबर प्राप्त करने होंगे और जो ऐसा नहीं कर पाएगा वह कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठेगा।
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार (28 मार्च 2025) को एक ऑफिशियल जानकारी साझा की गई जिसमें कहा गया, “श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा कल दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल वेबसाईट https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर उपलब्ध रहेगा।
स्थान: सभागार, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार डिजीलॉकर पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1: आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: अपने मौजूदा क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें या यदि आपके पास कोई नया खाता नहीं है, तो नए खाते के लिए साइन अप करें
स्टेप 3: आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं और Result वाले टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 4: निर्देशानुसार अपना BSEB इंटर कक्षा 10वीं रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 5: एक बार जब आप आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेते हैं, तो आपको अपने BSEB मैट्रिक कक्षा 10वीं के परिणाम देखने में सक्षम होना चाहिए।
बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से रिजल्ट का ऐलान दो नई वेबसाइट पर किया जाएगा। ये दोनों वेबसाइट नीचे दी गई हैं। रिजल्ट देखने के लिए 10वीं के छात्र अपने एडमिट कार्ड को अभी से ढूंढ कर रख लें।
matricresult2025.com एवं matricbiharboard.com
बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की थी। इस साल मैट्रिक के इस एग्जाम में 15.68 छात्रों ने भाग लिया था और आज बोर्ड रिजल्ट रिलीज करने वाला है।
बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट - matricresult2025.com, matricbiharboard.com
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट-
चरण 1: बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट दबाएं
चरण 4: बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: बीएसईबी मैट्रिक परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें
29 मार्च को बिहार बोर्ड परिणाम की घोषणा कौन करेगा
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बीएसईबी कक्षा 10 के परिणाम की तारीख और समय की घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग, बिहार के सुनील कुमार कल, 29 मार्च को दोपहर 12 बजे परिणाम की घोषणा करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम कल यानी दिनांक 29.03.2025 को दोपहर 12:00 बजे जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद छात्र matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
BSEB 10th Result 2025- सबसे पहले इन वेबसाइट पर होगा जारी
– biharboardonline.com
– results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी है वह रिजल्ट आने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है उन्हें पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। एक या दो सब्जेक्ट में अगर स्टूडेंट पासिंग मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के माध्यम से एक और मौका मिलेगा।