बिहार में बीपीएससी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बुधवार को 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) मेन्स की तारीखों का ऐलान कर दिया। यह परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 के बीच कुल पांच दिन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वहीं कैंडिडेट उपस्थित होंगे जिन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम को पास किया है। उन कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च को समाप्त होगी।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे एडमिट कार्ड
आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद मेन्स एग्जाम के लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को समयसीमा के बीच में आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी इसी वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
परीक्षा की टाइमिंग
बता दें कि बीपीएससी मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद 26, 28 और 30 अप्रैल को यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इन तीन दिन में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।
परीक्षा में इन विषयों से आएंगे प्रश्न
BPSC 70वीं CCE मेन्स परीक्षा में चार पेपर होंगे। इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन पेपर 1, सामान्य अध्ययन पेपर 2 और एक वैकल्पिक विषय का पेपर। उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और उसके बाद के इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
13 दिसंबर को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी ने विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए कुल 2035 रिक्तियों की घोषणा की है। इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। इसका परिणाम 23 जनवरी 2025 को जारी हुआ था। इसी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग बिहार में छात्र कर रहे हैं।