बिहार में 13 सितंबर को आयोजित होने वाली 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) आज एडमिट कार्ड जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर लॉग इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक का होगा, लेकिन उम्मीदवारों को सेंटर पर कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। सेंटर पर एंट्री सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जाएगी और 11 बजे तक एंट्री मिलेगी।
कुल 1264 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा विभिन्न विभागों में कुल 1,264 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी। आयोग ने पहले 1250 रिक्तियों की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन बाद में 14 पद पुलिस उपाधीक्षक के इसमें जोड़ दिए गए थे। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि एक गलत जवाब पर 1/3 नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
कहां से और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही कैंडिडेट Log in पर जाएं।
यहां अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
लॉग इन हो जाने के बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
प्रीलिम्स देने वाले मेन्स परीक्षा देंगे
बीपीएससी 71वीं सीसीई परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला प्रीलिम्स और दूसरी मेन्स। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी। बीपीएससी 71वीं सीसीई 2025 प्रारंभिक प्रश्नपत्र में 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंक काटे जाएँगे। केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ही बीपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा देने के पात्र होंगे।