बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर मच रहे बवाल के बीच शनिवार, जनवरी 2025 को यह परीक्षा राज्य के लगभग 22 सेंटर्स पर कुछ चुनिंदा उम्मीदवारों के लिए दोबारा आयोजित की गई। इसमें पटना का बापू परीक्षा केंद्र भी शामिल है जहां सबसे पहले परीक्षा को लेकर बवाल हुआ था और उसी सेंटर पर परीक्षा को रद्द कर दोबारा पेपर आयोजित कराने का फैसला हुआ था। बीपीएससी का यह री-एग्जाम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और 2 बजे तक चला। परीक्षा में 12 हजार से अधिक स्टूडेंट शामिल हुए। हालांकि उम्मीदवारों की सही संख्या बाद में जारी की जाएगी।

पेपर देने वाले स्टूडेंट्स ने बताया- आसान था एग्जाम

री-एग्जाम देने वाले छात्रों ने बताया है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार का पेपर काफी आसान था। सेंटर से पेपर देकर बाहर निकलने वाले छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रश्न पत्र का लेवल पिछली बार के पेपर के मुकाबले काफी आसान था। राजेंद्र कुमार नाम के स्टूडेंट ने पीटीआई को बताया कि पेपर तो पिछली बार भी आसान था, लेकिन इस बार उससे भी आसान था। पेपर को थोड़ा मॉडरेट किया गया था। साक्षी नाम की स्टूडेंट ने भी बताया कि पेपर आसान था और मेरा पेपर भी अच्छा हुआ है। विक्की कुमार नाम के एक अन्य कैंडिडेट ने बताया कि उनका पेपर अच्छा गया।

RRB Technician Grade 3 Answer Key: इस तारीख को जारी होगी आरआरबी तकनीशियन ग्रेड 3 की आंसर की

13 दिसंबर को हुई थी मुख्य परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा सबसे पहले 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक के विवादों के कारण इस परीक्षा को लेकर बिहार में खूब घमासान मचा। आयोग ने बीते दिनों पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किया था और यह तय किया था कि यह परीक्षा 4 जनवरी को दोबारा आयोजित कराई जाएगी, लेकिन अभ्यार्थी इस मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे कि इस पूरी परीक्षा को ही रद्द किया जाए, जिसके बाद फैसला हुआ कि राज्य के 22 सेंटर्स पर कुछ चुनिंदा छात्रों के लिए यह परीक्षा दोबारा आयोजित होगी।

उम्मीदवारों की सही संख्या बाद में होगी जारी

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा को जिन सेंटर्स पर दोबारा आयोजित कराया गया है वहां उपस्थित हुए कैंडिडेट्स की संख्या को लेकर ऑफिशियल जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने संवाददाताओं से कहा है, “संबंधित अधिकारी बाद में दोबारा परीक्षा देने वाले छात्रों की सही संख्या बताएंगे।” “सभी केंद्रों पर दोबारा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई, जहां पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। जिला प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए थे। केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में अनधिकृत प्रवेश, सभा और विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित थे।”