बिहार में चुनावी माहौल के बीच बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस नवीनतम भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर के कुल 1799 रिक्त पदों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

आयोग की वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई

अधिसूचना के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले उम्मीदवार सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कर लें ताकि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी तरह की कोई समस्या ना आए और उससे पहले कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर जाकर पूरी अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

BSF Head Constable Recruitment 2025

रिक्तियों की पूरी जानकारी


पदनाम: पुलिस सब इंस्पेक्टर

क्रम संख्याआरक्षण कोटा</th>कुल पदमहिलाओं के लिए क्षेत्रीय रूप से आरक्षित पद (35%)स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नातिनी के लिए आरक्षित पद
1.अनुसूचित जाति21074
2.अनुसूचित जनजाति1505
3.अत्यंत पिछड़ा वर्ग27396
4.पिछड़ा वर्ग22278
5.पिछड़ा वर्ग की महिला420036
6.अनारक्षित850298
7.आईई डब्ल्यू (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)18063
8.ट्रांसजेंडर0700
कुल रिक्तियां179961436

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। सबसे पहले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें भी दो चरण होंगे- प्रीलिम्स और मेन्स। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 30 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा और आखिर में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

100 रुपए लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपए का निर्धारित शुल्क अदा करना होगा। राज्य के जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और एससी/एसटी उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणियों के लिए 100 रुपए नॉन रिफंडेबल शुल्क लागू है। भुगतान ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से किया जा सकता है।