बिहार पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025 के फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने पीईटी टेस्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। फिजिकल टेस्ट के लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र का लिंक वेबसाइट पर नजर तो आ रहा है, लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक 25 नवंबर को एक्टिव होगा।
25 नवंबर को एडमिट कार्ड होंगे जारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वह 25 नवंबर से आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार किसी कारणवश ऑनलाइन एडमिट कार्ड को डाउनलोड नहीं कर पाता है तो उसे पटना में स्थित केंद्रीय चयन पर्षद के कार्यालय से डुप्लीकेट प्रवेश पत्र को डाउनलोड करना होगा।
बीपीएससी की 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम होने वाला है जारी, 2 महीने पहले हुआ था एग्जाम
इसी साल मार्च में आई थी यह भर्ती
बता दें कि बिहार पुलिस में सिपाही की यह भर्ती इसी साल मार्च में आई थी। इस भर्ती के पहले चरण यानी लिखित परीक्षा के लिए करीब 16.73 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लिखित परीक्षा जुलाई-अगस्त में छह चरण में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 13.30 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा के आधार पर 99 हजार 690 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है। यह सभी अब फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे।
पीईटी टेस्ट पास करने के बाद क्या होगा?
फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार शामिल होगा उसे 25 नवंबर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है। उसके एडमिट कार्ड पर ही उसके फिजिकल टेस्ट की तारीख, समय और एग्जाम केंद्र की जानकारी दी गई होगी। यह परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आगे डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होंगे। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया उसी दिन आयोजित की जाएगी जिस दिन फिजिकल टेस्ट होगा।
