यूपी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। यूपी के साथ-साथ एक राज्य और ऐसा है जहां कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होना है और उसका भी इंतजार बेसब्री से हो रहा है। वो राज्य है बिहार जहां कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार की आधिकारिक वेबसाइ csbc.bihar.gov.in पर रिजल्ट (जारी होने के बाद) देख सकते हैं।

इन तारीखों में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में पेन और पेपर मोड में आयोजित हुई थी। परीक्षा स्थल पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, और घड़ियों जैसे उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया था। रिजल्ट से पहले इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की भी जल्द ही जारी होगी।

21 हजार से अधिक पदों को भरेगा विभाग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना थी, लेकिन अब परिणाम नवंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। बता दें कि बिहार पुलिस विभाग इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के 21,391 रिक्त पद भरेगा।

लिखित परीक्षा के बाद होगा फिजिकल टेस्ट

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा पहला चरण थी जो कि आयोजित हो गई। अब परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा (PST)/शारीक दक्षता परीक्षा (PET), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा देनी होगी। इन सभी चरणों में पास कैंडिडेट्स नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा। उसमें दौड़, लंबाई नापना और सीना नापना जैसी अहम चीजें शामिल हैं।