बिहार की राजधानी पटना में शीतलहर का कहर अभी भी जारी है। पटना जिला प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए 8वीं तक के स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। पटना के जिलाधिकारी की ओर से की गई घोषणा के बाद जिले में 8वीं तक के स्कूल 22 और 23 जनवरी को बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं क्लासेज की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। इन कक्षाओं के छात्रों का सुबह 9 बजे से 3.30 बजे तक स्कूल रहेगा।

सोमवार को खुलेंगे स्कूल

पटना में 8वीं तक के स्कूलों को शुक्रवार तक के लिए बंद किया गया है, लेकिन छात्रों को अब सोमवार को ही स्कूल जाना होगा। दरअसल, शनिवार को भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी, क्योंकि 25 तारीख को इस महीने का आखिरी शनिवार है और उसके बाद रविवार को स्कूल बंद ही रहते हैं। इस हिसाब से 8वीं तक के स्कूलों में 4 दिन की छुट्टी है। अब स्कूल सोमवार को खोले जाएंगे।

UP Board Practical Exam 2025: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में हुआ संशोधन, जानें परीक्षा की नई तारीखों की पूरी डिटेल

बिहार में क्या है मौसम की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में शीतलहर के चलते आम जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त है। मौसम पूर्वानुमान विभाग ने मंगलवार को बिहार के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर, मध्य और पूर्वी बिहार में अगल कुछ दिन तक सुबह के समय घना कोहरा हो सकता है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

इसके अलावा पटना, मुजफ्फरनगर, भागलपुर, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मोतिहारी, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर समेत 30 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

कई राज्यों में अब खुल चुके हैं स्कूल

बता दें कि उत्तर भारत के कई राज्यों में अब स्कूलों में विंटर ब्रेक खत्म हो चुका है। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विंटर ब्रेक दिसंबर के आखिर से लेकर जनवरी के मध्य तक चला था। दिल्ली में स्कूल 18 जनवरी के आसपास खुले हैं। वहीं यूपी में भी 18 जनवरी से स्कूल खुले हैं।