बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, उन्होंने बिहार में चौथे फेज के तहत शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-4) की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों में कुल 1.2 लाख शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है। नीतीश कुमार ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
क्या कहा है नीतीश कुमार ने ?
सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।”
बिहार में 5 लाख से अधिक शिक्षकों की है जरूरत
जानकारी के मुताबिक, बिहार में करीब साढ़े पांच लाख शिक्षकों की जरूरत है। ऐसे में यह भर्ती आगामा चुनाव में नीतीश सरकार के लिए फायदा बन सकती है। इस बहाली अभियान के तहत प्राथमिक (कक्षा I-V), मध्य विद्यालय (VI-VIII), माध्यमिक (IX-X) और उच्च माध्यमिक (XI-XII) स्तरों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। पिछले चरणों में भी सरकार ने बड़े स्तर पर नियुक्तियां के अभियान चलाए।
पिछले चरण की भर्ती इस तरह हुई थी
पिछले चरणों में सरकार ने बड़े स्तर पर भर्ती अभियान चलाए थे। पहले फेज में TRE-1 के तहत 1.70 लाख शिक्षक नियुक्त हुए थे। फेज 2 के तहत 70,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिले थे। वहीं फेज 3 के तहत 87,774 पद घोषित, 66,603 पदों पर बहाली की गई थी। कई पद खाली रह गए थे। तीन फेज के बाद अब चौथे फेज की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।