बिहार में 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 मार्च 2025 से शुरू होंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी स्टूडेंट्स के साथ साझा की। बता दें कि बिहार में 11वीं के एग्जाम 17 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च 2025 को समाप्त होंगे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर पूरी डेटशीट जारी की है। स्टूडेंट इस वेबसाइट पर विजिट करके भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

इन तारीखों में दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि बिहार में 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 से 25 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी। यह एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित होंगे। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5:25 तक आयोजित होगा। इस दौरान स्टूडेंटिस 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 मार्च को पेपर देंगे।

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा की यह है पूरी डेटशीट

तारीखपेपर
17 मार्च 2025, सोमवारफिजिक्स, पॉलिटिकल साइंस, अकाउंट्स, उद्यमिता (Entrepreneurship)
18 मार्च 2025, मंगलवारगणित, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज
19 मार्च 2025, बुधवारअंग्रेजी
21 मार्च 2025, शुक्रवारकृषि विज्ञान, अर्थशास्त्र
24 मार्च 2025, सोमवारसोशलॉजी, म्यूजिक
25 मार्च 2025, मंगलवारइतिहास, होम साइंस

बिहार में जल्द जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिज्लट

बिहार में इन दिनों 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। पहले 12वीं का रिजल्ट जारी होगा और उसके बाद 10वीं का रिजल्ट आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च के आसपास जारी हो सकता है। वहीं 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है।