बिहार में 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 के बीच आयोजित हुई 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में कुल 12.90 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। पूरे राज्य में 1677 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड ने 28 फरवरी को इसकी प्रोविजनल आंसर की भी जारी की जिस पर उम्मीदवारों ने 5 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराई। ऑब्जेक्शन विंडो अब बंद हो चुकी है।
कब जारी होगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड 12वीं के पेपर की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि परिणाम मार्च के आखिरी हफ्ते में कभी भी जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा। इस सूची में परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड 12वीं की परिणाम 23-25 मार्च के बीच में जारी कर सकता है।
पिछले साल कब जारी हुआ था 12वीं का रिजल्ट?
बता दें कि साल 2024 में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 40 दिन के अंतराल पर जारी हो गया था। पिछले साल BSEB कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई थी और रिजल्ट 23 मार्च को जारी कर दिया गया था। वहीं 2023 में भी पेपर 11 फरवरी को समाप्त हो गए थे और रिजल्ट 38 दिन के अंतराल के बाद 21 मार्च को जारी कर दिया गया था। इस हिसाब से इस साल 12वीं का परिणाम 25 मार्च के आसपास जारी कर दिया जाएगा।
पास होने के लिए कितना चाहिए मार्क्स?
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी पेपर में शामिल सभी विषयों में 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि प्रैक्टिकल के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत हैं।
स्कोरकार्ड कैसे करें डाउनलोड?
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही उन्हें रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगा उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।