बिहार में बोर्ड एग्जाम समाप्त हो चुके हैं। इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक और इंटरमीडिएट (12) की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी 2025 के बीच संपन्न हुई। दोनों क्लास की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 39 लाख के करीब बच्चे इस साल शामिल हुए हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब रिजल्ट के इंतजार में हैं। रिजल्ट के इंतजार के बीच बिहार बोर्ड ने 12वीं की आंसर की जारी कर दी है।
5 मार्च तक दर्ज कराएं आपत्ति
बोर्ड ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को आंसर की अपलोड कर दी। इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले स्टूडेंट्स इस आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 5 मार्च है।
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आंसर की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा एक लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई टैब में एक और नई वेबसाइट ओपन होगी। इसमें अपना रोल कोड और और रोल नंबर डालकर लॉग इन करें।
लॉग इन हो जाने के बाद आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगा और आपत्ति दर्ज कराने का विकल्प भी मिल जाएगा।
रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
इस बार रिजल्ट को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि परिणाम मार्च के अंत तक भी जारी हो सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि 12वीं का रिजल्ट 25 से 31 मार्च 2025 के बीच घोषित कर दिया जाएगा। वहीं मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।