बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 29 मार्च 2025 (शनिवार) को 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल 15.58 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से 12.79 लाख स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास कर ली। इस साल कुल 82.11 प्रतिशत बच्चे पास रहे। लास्ट ईयर के मुकाबले इस साल पासिंग प्रतिशत में थोड़ी गिरावट आई। 2024 में कुल 82.91 प्रतिशत बच्चे पास रहे थे।

संयुक्त रूप से 3 छात्रों ने किया पहला स्थान हासिल

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में 3 छात्रों ने संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर भी पुनीत कुमार और सचिन कुमार नाम के दो टॉपर रहे। बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को राज्य सरकार की ओर से दोगुनी प्राइज मनी मिलेगी। इसकी घोषणा सरकार ने पिछले साल ही कर दी थी।

Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 में पिछड़ गईं बेटियां, टॉपर्स की लिस्ट में भी लड़कों का दबदबा

टॉपर्स को क्या देगी सरकार?

बिहार सरकार की ओर से मैट्रिक परीक्षा परिणाम 2025 में पहला स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी। पिछले साल तक यह राशि 1 लाख रुपए थी। वहीं सेकेंड पोजिशन पर आने वाले स्टूडेंट्स को 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। पिछले साल तक यह राशि 75 हजार रुपए थी। तीसरे स्थान पर आने वाले को 1 लाख मिलेंगे। पिछले साल तक यह राशि 50 हजार थी। चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले प्रत्येक छात्र को 30,000 रुपये दिए जाएंगे।

टॉपर्स में लड़कों ने मारी बाजी

बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की संख्या में लड़कों ने बाजी मारी है। इस साल 10वीं के टॉपर्स में 123 बच्चों का नाम शामिल है। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं और कुल छात्र 83.65 फीसदी सफल हुए हैं।