बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में इस बार एक दिलचस्प और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। जातीय समीकरण और जनाधार के साथ-साथ अब शैक्षणिक योग्यता भी उम्मीदवार चयन में अहम भूमिका निभा रही है। चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्रों से यह साफ झलकता है कि राज्य की राजनीति अब शिक्षा की दिशा में भी कदम बढ़ा रही है।
Bihar Assembly Elections 2025: 62 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे ऊपर की डिग्री वाले
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रमुख दलों की बात करें, तो भाजपा नीत एनडीए और कांग्रेस आरजेडी वाले महागठबंधन, दोनों खेमों से लगभग 62 प्रतिशत उम्मीदवारों के पास स्नातक या उच्च डिग्री हैं। यह आंकड़ा बिहार में बदलती समझ और विकास के प्रति रूची को दर्शाता है, जो आने वाले वक्त में एक बड़ा बदलाव ला सकती है क्योंकि इतिहास और वर्तमान में बिहार में होने वाले तमाम चुनाव जाति या वर्ग आधारित वोट बैंक पर निर्भर रहते थे।
Bihar Assembly Elections 2025: इन 12 उम्मीदवारों के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरे तमाम उम्मीदवारों में से 12 नाम ऐसे हैं, जो इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं, जिनके नाम, पार्टी और विधासभा क्षेत्र इस प्रकार हैं।
विजय कुमार सिन्हा – लखीसराय (भाजपा)
विश्वनाथ चौधरी – राजगीर (सीपीआई)
रुहेल रंजन – इस्लामपुर (जेडीयू)
अजीत कुमार – कांटी (जेडीयू)
प्रशांत कुमार – उजियारपुर (आरएलएम)
आलोक कुमार मेहता – उजियारपुर (आरजेडी)
राजू कुमार सिंह – साहेबगंज (भाजपा)
संजीव कुमार सिंह – वैशाली (सीएनसी)
रवींद्र कुमार सिंह – महनार (आरजेडी)
मांजरिक मृणाल – वारिसनगर (जेडीयू)
(2 उम्मीदवार निर्दलीय हैं)
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं 5 डॉक्टर
बिहार चुनाव 2025 में इस बार इंजीनियरिंग के अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र से भी 5 डॉक्टर उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं।
डॉ. सुनील कुमार – बिहारशरीफ (भाजपा)
डॉ. मुकेश रौशन – महुआ (राजद)
डॉ. संजीव कुमार – परबत्ता (राजद)
डॉ. करिश्मा – परसा (राजद)
सियाराम सिंह – बाढ़ (भाजपा)
उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों की लंबी सूची
Bihar Assembly Elections 2025: 17 उम्मीदवार एलएलबी डिग्रीधारी हैं, जो कानून और शासन के गहरे जानकार हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: 12 उम्मीदवार पीएचडी धारक हैं, जो शिक्षा और अनुसंधान से जुड़े रहे हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: 3 उम्मीदवारों के पास हैं D.Litt जैसी सर्वोच्च अकादमिक डिग्रियां
सम्राट चौधरी (तारापुर, भाजपा)
मुरारी मोहन झा (केवटी, भाजपा)
रामानुज कुमार (सोनपुर, राजद)
2 उम्मीदवार M.Phil डिग्रीधारी और 3 उम्मीदवार MBA हैं, जो प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजनीति में नई सोच लाने वाले माने जा रहे हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट उम्मीदवारों का प्रभाव
बिहार में दोनों प्रमुख खेमों एनडीए और महागठबंधन के कुल उम्मीदवारों में से 28 पोस्ट ग्रेजुएट, 66 ग्रेजुएट और 47 इंटरमीडिएट स्तर तक शिक्षित उम्मीदवार हैं।
Bihar Assembly Elections 2025: शिक्षा पर भारी जनाधार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पढ़े लिखे उम्मीदवारों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है लेकिन इसके बावजूद बिहार चुनाव में लगभग 8 उम्मीदवार ऐसे हैं, जो मैट्रिक पास भी नहीं है लेकिन वह अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटरों पर मजबूत पकड़ रखते हैं।
(सभी आंकड़े स्रोत: भारत निर्वाचन आयोग – eci.gov.in)
