बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में बच्चों के लिए कई शॉर्ट टर्म कोर्सेस ऐसे हैं जिनके जरिए युवा एक सुनहरा करियर बना सकते हैं। इन शॉर्ट टर्म कोर्सेस के जरिए युवाओं को सर्टिफिकेट मिल जाते हैं जिसके जरिए उस क्षेत्र में नौकरी भी मिल सकती है और आप अपना काम भी शुरू कर सकते हैं। इन्हीं कोर्सेस में एक कोर्स योग का है। योग सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए ना सिर्फ अच्छी कमाई की जा सकती है बल्कि आप अपने शरीर को फिट भी रख सकते हैं।
12 लेक्चर में खत्म हो जाएगा कोर्स
बीएचयू 2 से 14 सितंबर, 2024 तक योग पर एक शॉर्ट टर्म योग कोर्स आयोजित करेगा। “आत्म अनुशासन और आत्म जागरूकता के लिए योग” शीर्षक वाले इस कोर्स में 12 लेक्चर आयोजित किए जाएंगे। यह पाठ्यक्रम विभिन्न स्तरों पर कार्यरत पेशेवरों, अभ्यासरत प्रबंधकों, अधिकारियों, लीडर, एचओडी, उद्यमियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं, युवा छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है जो आत्म अनुशासन और आत्म जागरूकता के लिए योग सीखने के इच्छुक हैं। प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम के अंत में भागीदारी का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
कहां आयोजित होंगी क्लासेस?
इस कोर्स को 12 लेक्चर में बीएचयू के अधिकारियों और संकायों की देखरेख में डॉ. गीता योगेश भट्ट द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पढ़ाया जाएगा। यह क्लासेस भारत अध्ययन केंद्र में होंगी। बीएचयू की वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भारतीय सभ्यता की समग्र समझ के लिए समृद्ध स्वदेशी बौद्धिक विरासत का पता लगाने और शोध करने और दर्शन, भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला, सौंदर्यशास्त्र, इतिहास और विज्ञान में अनुसंधान करने के उद्देश्य से यह पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।