पंजाब सरकार ने बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को सात सितंबर, 2025 तक बंद रखने की घोषणा की है। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी। बैंस ने कहा, “मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार, बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पंजाब भर के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक सात सितंबर तक बंद रहेंगे। सभी से स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध है।”

इससे पहले सरकार ने तीन सितंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने की छुट्टियों की घोषणा की थी। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों तथा मौसमी नालों में उफान आने से पंजाब में बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

राज्य में बारिश और बाढ़ से अब तक लगभग 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। पूरा पंजाब वर्षा जनित घटनाओं से प्रभावित है।

पंजाब के अलावा कई अन्य राज्यों में स्कूलों की छुट्टी

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 3 सितंबर को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दिया है जिसके लिए नई तिथियां बाद में जारी की जाएंगी। बोर्ड द्वारा यह निर्णय लगातार बिगड़ते मौसम के चलते यह निर्णय लिया गया है।

गुरुग्राम

हरियाणा के गुरुग्राम में भी जिलाधिकारी ने भारी बारिश और जगह जगह जलभराव के चलते सभी स्कूलों को 3 सितंबर को बंद रखने का आदेश दिया है। अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नज़र रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।