इंस्टीट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) जनवरी 2026 में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, एग्जाम पास करने के बाद जो कैंडिडेट काउंसलिंग राउंड का इंतजार कर रहे थे उनके लिए AIIMS दिल्ली ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। कुल 32,374 क्वालिफाइड कैंडिडेट अलग-अलग इंस्टीट्यूट ऑफ़ नेशनल इंपोर्टेंस (INIs) के तहत पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम के एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं।

आरक्षित वर्ग के लिए अहम जानकारी

दो राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए AIIMS दिल्ली ने साफ-साफ ये कहा है कि OBC और EWS कैंडिडेट जिन्होंने अनरिज़र्व्ड (UR) कैटेगरी के कट-ऑफ से कम रैंक हासिल की है और वैलिड कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं दिखा पाए हैं, उन्हें काउंसलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।

UPSC CSE Interview 2025 E-Summon Letter जारी, यहां से करें डाउनलोड, जानें इंटरव्यू की तारीखें व जरूरी निर्देश

12 दिसंबर से शुरू होगा काउंसलिंग का राउंड 1

इस काउंसलिंग राउंड के जरिए AIIMS इंस्टीट्यूशन, JIPMER पुडुचेरी, NIMHANS बेंगलुरु, PGIMER चंडीगढ़ और SCTIMST त्रिवेंद्रम द्वारा ऑफर किए जाने वाले MD, MS, 6-साल के DM, 6-साल के MCh और MDS सहित PG मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन मिल पाएगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के राउंड 1 की शुरुआत 12 दिसंबर से हो जाएगी। इससे पहले मॉक राउंड विकल्प भरने की प्रक्रिया 6 से 9 दिसंबर तक चलेगी। मॉक राउंड का रिजल्ट 11 दिसंबर को जारी होगा।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

इवेंटतारीख
मॉक राउंड के लिए विकल्प भरना6 से 9 दिसंबर (शाम 5 बजे तक)
मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट11 दिसंबर
पहले राउंड के लिए विकल्प भरना12 से 13 दिसंबर
फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट18 दिसंबर
सीट स्वीकार करना19 से 24 दिसंबर (शाम 5 बजे तक)
दस्तावेज़ जमा/रिपोर्टिंग19 से 24 दिसंबर (शाम 5 बजे तक)
सेकंड राउंड आवंटन9 जनवरी
सीट स्वीकार करना10 जनवरी 11 बजे से 15 जनवरी शाम 5 बजे तक
दस्तावेज़ जमा/रिपोर्टिंग10 जनवरी 11 बजे से 15 जनवरी शाम 5 बजे तक