वाईयू टेलिवेंचर्स ने आधिकारिक तौर पर छह इंच के फैब्लेट यूरेका नोट को भारत में पेश करने का एलान कर दिया है। यह कंपनी की ओर से पेश पहली छह इंच का फोन है। इसकी कीमत 13499 रखी गई है। यह स्मार्टफोन बेहतर मल्टीमीडिया और गेमिंग अनुभव देने का वादा करता है। छह इंच की स्क्रीन में 1920 x 1080 पिक्सल का डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक एमटी 6753T प्रोसेसर लगा हुआ है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम दी गई है। स्टोरेज 16 जीबी की है, जिसे एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा जबकि पांच एमपी का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। स्मार्टफोन की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसमें NXP का डुअल स्टीरियो स्पीकर और 4 हजार एमएएच की बैटरी लगी हुई है।