महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ खड़से ने एक एथिकल हैकर और आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बोलते हुए कहा, “आरोप पूरे तरह से आधारहीन हैं। मेरा सवाल है कि उन्‍हें दाउद का नंबर कैसे मिला? अगर उन्‍हें उसका नंबर मिला भी तो उन्‍हें पुलिस के पास जाना चाहिए।” खड़से ने कहा कि उनके पास मोबाइल ऑपरेटर का लिखित ब्‍यौरा है, जिससे साफ पता चलता है कि उन्‍होंने पिछले एक साल में कोई भी अतंर्राष्‍ट्रीय कॉल रिसीव नहीं की है।

पुलिस ने भी मंत्री के दावों काे सही बताया है। वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी अतुल चन्‍द्र कुलकर्णी ने कहा, “फोन रिकॉडर्स की शुरुआती जांच से पता चलता है कि सितंबर 2015 से अप्रैल 2016 तक मंत्री के नंबर पर ना तो दाउद के नंबर से कोई कॉल की गई।”

Read more: झूठा है AAP का दावा, खड़से और दाउद के बीच फोन पर नहीं हुई कोई बातचीत: मुंबई पुलिस

एक एथिकल हैकर मनीष भंगाले के सनसनीखेज दावे को आधार बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कराची स्थित दाउद इब्रा‍हीम के घर से खड़से के मोबाइल फोन पर कई कॉल की गई थीं। इसी आधार पर आप ने खड़से का इस्‍तीफा मांगा था। मुंबई में हुई एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आप की प्रवक्‍ता प्रीति शर्मा ने कहा था, “एकनाथ खड़से ने अपने फोन के आउट आफ सर्विस होने के बारे में झूठ बोला। उनके नंबर से दाउद इब्राहीम की बीवी मेहजबीन शेख के नंबर से 4 सितंबर 2015 से लेकर 5 अप्रैल 5016 तक कई बार बात हुई।”

Read more: दाउद ने दिया था Team India को पाक को हराने का ऑफर, कपिल ने फटकारते हुए कहा: ‘चल बाहर चल’

प्रीति ने खड़से पर जांच में हस्‍तक्षेप करने का भी आरोप लगाया। प्रीति ने कहा, “मैंने मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फणनवीस को पत्र लिखकर निष्‍पक्ष जांच की मांग की है क्‍योंकि ये राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है।” मनीष के मुताबिक, वे पहले दुबई गए और दाउद की बीवी मेहजबीन का नंबर हासिल किया। फिर उन्‍होंने हैकिंग के जरिए मेहजबीन की तरफ से पाकिस्‍तान दूरसंचार कंपनी लिमिटेड को नंबर की कॉल डिटेल्‍स मुहैया कराने की गुजारिश की।