भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली दोहरा शतक बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने 204 रन बनाए। कोहली ने इस दौरान 246 गेंदें खेलीं और 24 चौके लगाए। इसके बाद कोहली तैजुल इस्लाम की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए। फिलहाल क्रीज पर रिद्धिमान साहा और रविंद्र जाडेजा मौजूद हैं। लेकिन अपनी पारी में विराट कोहली के एक शॉट ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि कमेंटेटर्स को भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की याद दिला दी। यह तो सभी जानते हैं कि क्रिकेट इतिहास में एेसा कोई शॉट नहीं, जो सचिन तेंडुलकर खेलना नहीं जानते हों। क्रिकेट फैन्स अकसर कोहली और सचिन की अकसर तुलना करते रहते हैं।
कोहली 125 रन पर बैटिंग कर रहे थे और गेंदबाज तस्कीन अहमद की एक गेंद पर उन्होंने बेहद खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव खेला। एेसा ही स्ट्रेट ड्राइव सचिन तेंडुलकर बहुत शानदार तरीके से खेला करते थे। इस शॉट को देखकर सभी कोहली की बैटिंग के दीवाने हो गए।
लाइव स्कोरकार्ड के लिए क्लिक करें
आपको बता दें कि विराट ने इस मैच में चौका मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। यह लगातार चौथी सीरीज है, जब विराट ने दोहरा शतक लगाया है। एेसा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं। विराट ने गुरुवार को अपना 16वां टेस्ट शतक बनाया था। विराट कोहली ने टेस्ट खेलने वाले 7 देशों के खिलाफ शतक बनाया है, उन्होंने पाकिस्तान और जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोई टेस्ट नहीं खेला है।
भारत ने मैच के दूसरे दिन संभलकर खेलना शुरू किया और कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे 82 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन कोहली ने संयम से खेलते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। आपको बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है। अब तक सहवाग के नाम एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड था। उन्होंने 2004-05 के होम सीजन में 1105 रन बनाए थे। विराट ने उस आंकड़े को अब पार कर लिया है।

