कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो किया। राहुल गांधी के रोड शो में लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए गए। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में लोग राहुल गांधी के रोड में भारतीय जनता पार्टी के झंडे लहराते हुए दिख रहे हैं। झंडा लहराने के साथ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। वीडियो में राहुल गांधी एक कार पर सवार दिख रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी भाजपा का झंडा दिखा रहे लोगों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

इस पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘अब भाजपा वाले भी मेरे स्वागत में आ रहे हैं, यह अच्छी बात है।’बता दें, उत्तराखंड में 15 फरवरी को विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होंगें।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में भ्रष्ट नेताओं को शामिल किया है। कांग्रेस ने जिन भ्रष्ट नेताओं को बाहर का दरवाजा दिखा दिया था, उन्हें मोदी ने गले लगा लिया है। राहुल ने रविवार को रुड़की से हरिद्वार तक 90 किलोमीटर का रोड शो किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मोदी जी बोलते हैं, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, पर उत्तराखंड में जिन भ्रष्ट नेताओं को हमने पार्टी से निकाला, उनसे मोदी जी गले मिलते हैं।’ एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हमने उत्तराखंड से कचरा बाहर फेंका, मोदीजी ने वह कचरा उठाकर भाजपा में डाल लिया।’

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘उत्तराखंड के भ्रष्ट पूर्व कांग्रेस नेता अब पीएम मोदी के साथ हैं। हमने कचरा बाहर फेंका। मोदीजी ने उठा के अपनी पार्टी में रख लिया। मैंने मुख्यमंत्री हरिश रावत से कहा था कि भ्रष्ट लोगों पर नकेल कसो और उनके खिलाफ कड़े कदम उठाएं।’ राहुल गांधी का यह संकेत विजय बहुगुणा, यशपाल आर्य और उन अन्य कांग्रेस नेताओं की तरफ था, जिन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है।