वर्ल्‍ड टी20 में वेस्‍ट इंडीज और श्रीलंका के मैच में रविवार को क्रिस गेल बल्‍लेबाजी नहीं कर पाए। श्रीलंकाई पारी के दौरान गेल हैमस्टिंग की चोट के चलते मैदान से बाहर चले गए थे। इसके चलते वे अपनी टीम के लिए ओपनिंग को नहीं उतर पाएं। बाद में जब वे दुबारा बैटिंग को तैयार हुए तो अंपायर इयान गुल्‍ड उन्‍हें पकड़कर वापस ले गए। हालांकि अंपायर का अंदाज मजाकिया था। इस घटना का वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।

दरअसल हुआ यूं कि 13वें ओवर में दिनेश रामदीन के आउट होने के बाद गेल बल्‍लेबाजी को जाने लगे। इस पर अंपायर गुल्‍ड ने उनसे कहा कि अभी उन्‍हें दो मिनट और इंतजार करना होगा। इसके बाद मजाकिया अंदाज में वे गेल को वापस ड्रेसिंग रूम की ओर खींच ले गए। लेकिन इसके बाद उन्‍हें बल्‍लेबाजी को आना ही नहीं पड़ा। आंद्रे फ्लैचर की अर्धशतकीय पारी के बूते इंडीज टीम ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया। गेल के लिए दर्शकों में भी बेताबी देखी गर्इ। दर्शकाें ने ‘वी वांट गेल’ के नारे लगाए और तख्तियां लहराईं।

बता दें कि आर्इपीएल में गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से ही खेलते हैं। बेंगलुरु के चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में उनका रिकॉर्ड भी जबरदस्‍त हैं। इस मैदान पर उन्‍होंने 132 छक्‍के और 115 चौके उड़ाए हैं। यहां पर उनका औसत लगभग 55 का और स्‍ट्राइक रेट 170 के करीब है।

Read Also: Video-पाकिस्‍तान की हार से गुस्‍साए शोएब अख्‍तर LIVE प्रोग्राम में एंकर से भिड़े