दिल्‍ली विधानसभा नेता विपक्ष और भाजपा विधायक विजेंदर गुप्‍ता ने आम आदमी पार्टी के ‘पढ़े-लिखे’ विधायकों पर चुटकी ली है। हाल ही में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाए जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा था कि वे अपने टैलेंटेड विधायकों की प्रतिभा का फायदा उठाने चाहते हैं। उन्‍होंने कहा था कि उनके डॉक्‍टर, इंजीनियर विधायक दिल्‍ली की समस्‍याओं को बेहतर तरीके से सुलझा सकते हैं। इसी का जवाब देते हुए विजेंदर ने ट्विटर पर एक लिस्‍ट जारी की जिसमें आम आदमी पार्टी के उन विधायकों का नाम था जो 12वीं या उससे कम पढ़े-लिखे हैं।

READ ALSO: MTCR में भारत की एंट्री, TWITTER पर NARENDRA MODI की कुछ इस तरह हो रही तारीफ

आम आदमी पार्टी की तरफ से इसका जवाब देने में देर नहीं हुई। इसी ट्वीट के जवाब में आप के एक कार्यकर्ता ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2015 में भाजपा के उम्‍मीदवारों की शैक्षणिक योग्‍यता का ब्‍योरा सामने रख दिया।

लेकिन इसके बाद मजाक का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों तरफ से एक के बाद एक मजेदार ट्वीट्स पोस्‍ट होते रहे। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी डिग्री विवाद का हवाला देते हुए ट्वीट किए।

https://twitter.com/NavenduSingh_/status/743333661009797120

https://twitter.com/Chutiya_Policy/status/743337877778497536

https://twitter.com/abhisheksinghrt/status/743352727380496384

https://twitter.com/Praveen01011980/status/743321816295346176