श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के आगामी आइसीसी विश्व टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ने पर निराशा जताई है। महेला इंग्लैंड टीम के साथ बल्लेबाजी मेंटर की भूमिका जारी रखेंगे जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में पिछली सीरीज में निभाई थी। एसएलसी अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाल ने पूर्व कप्तान के फैसले को ‘दुखद और निराशाजनक’ करार दिया है जबकि उनकी यह भूमिका सिर्फ 10 दिन के लिए होगी।

एसएलसी के अध्यक्ष तिलंगा सुमतिपाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि किसी क्रिकेटर का संन्यास लेने के बाद इतनी जल्दी किसी अन्य देश से जुड़ना अच्छी चीज नहीं है। सुमतिपाल ने कहा कि मेरा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी को किसी अन्य टीम के साथ विशेषज्ञ के तौर पर काम करने की स्वीकृति कम से कम दो साल तक नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उसे मजबूत और कमजोर पक्षों की अंदरूनी जानकारी है। ये रणनीतिक राज हैं। निजी तौर पर मैं महेला के खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह खेल में नैतिकता का सवाल है। मैं खेल की विस्तृत जानकारी के लिए उनका सम्मान करता हूं।

सुमतिपाल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा कि मैं महेला के ज्ञान का सम्मान करता हूं लेकिन अब वे हमारी प्रतिद्वंद्वी टीम के सलाहकार है। मैं बेहद निराश हूं कि एक राष्ट्रीय कप्तान संन्यास लेने के कुछ महीने बाद ही विश्व कप में अन्य टीम से जुड़ गया है। आप क्लब टीम, प्रांतीय टीम, आइपीएल या किसी काउंटी से जुड़ सकते थे। लेकिन यह विश्व कप है। ऐसा खिलाड़ी नहीं होना चाहिए जिसने अभी आपकी टीम को छोड़ा है और विरोधी देश की टीम जुड़ गया। जो भी अनुबंधित खिलाड़ी खेल रहे हैं उन्हें खेल से संन्यास के बाद किसी अन्य टीम से सलाहकार या कोच के रूप में जुड़ने के लिए 24 महीने रुकना होता है। श्रीलंका व इंग्लैंड को आइसीसी विश्व टी20 में एक ही ग्रुप में रखा गया है।