मध्यक्रम की बल्लेबाज स्मृति मंदाना की 73 रन की धांसू पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व टी20 के अभ्यास मैच में आयरलैंड को 29 रन से हराया।
उनके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने 26 और हरमनप्रीत कौर ने 24 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से किम गार्थ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये।
भारत की तेज और स्पिन मिश्रित गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की तरफ से कैथ डालटन (37) और इसाबेल जायस (28) की कुछ रन बना पायी। भारत के लिये निरंजना नागराजन और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिये।