क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और राज्‍यसभा के मनोनीत सांसद सचिन तेंडुलकर ने राजधानी दिल्‍ली के करीब ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदा हैै। रजिस्‍ट्री दस्‍तावेज केे मुताबिक फ्लैट की कीमत 1.68 करोड़ रुपए है। सचिन की पत्‍नी अंजलि तेंडुलकर ने आठ लाख 40 हजार रुपए चुका कर फ्लैट की रजिस्‍ट्री अपने नाम कराई है। फ्लैट जेपी गोल्फ कोर्स में है। यहां क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कपिल देव और आर. पी. सिंह भी फ्लैट ले चुके हैं। बॉलीवुड के सुनील शेट्टी, राहुल देव और रोहित रॉय ने भी यहां फ्लैट ले रखा है।

Read Also: Sachin का टीजर रिलीज: मास्टर बलास्टर दुनिया को सुना रहे हैं पिता की दी हुई सीख

सचिन का फ्लैट जेपी गोल्फ कोर्स में बहुमंजिला क्रिसेंट कोर्ट अपार्टमेंट में 21वीं मंजिल पर है। फ्लैट नंबर सीसी 01-2103 है। जेपी ग्रीन के जी-ब्लॉक में स्थित यह फ्लैट 314 वर्ग मीटर, यानी करीब 3150 स्‍क्‍वैयर फीट का है। इसमें छह बड़े कमरे हैं और ऐश-ओ-आराम की सारी सुविधाएंं मौजूद हैं। बताया जाता है कि छह साल पहले जब सचिन को जेपी सीमेंट ने अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया था, तभी उन्‍हें क्रिसेंट कोर्ट अपार्टमेंट में फ्लैट देने का वादा किया था।

Read Also: सचिन पर बन रही फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी, 14 अप्रैल को रिलीज होगा टीजर

इस समय सचिन बांद्रा (मुंबई) के ला मेर हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं। यहां उनका विला 6000 वर्ग फीट में बना है और इसकी कीमत 80 करोड़ रुपए बताई जाती है।