खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार (16 मई) को कहा कि रियो ओलंपिक के लिए सुशील कुमार और नरसिंह यादव के बीच चयन के मुकाबले में सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी। सोनोवाल ने कहा कि इस पर फैसला भारतीय कुश्ती महासंघ को करना है। कोटा हासिल करने वाले नरसिंह को ओलंपिक टिकट दिया जाए या फिर दो बार के मौजूदा ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को मौका देने के लिए 74 किग्रा वर्ग में ट्रायल हो, इस पर डब्ल्यूएफआई ने मंत्रालय से हस्तक्षेप करने को कहा था। खिलाड़ियों की ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने यहां एनआईएस पटियाला आए सोनोवाल ने कहा, ‘सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है। महासंघ को अंतिम अधिकार है जो स्वायत्त संस्था है। हमें राष्ट्रीय खेल संहिता का पालन करते हैं और सभी खेल महासंघों की स्वायत्ता का सम्मान करते हैं।’
नरसिंह ने पिछले साल लास वेगास में विश्व चैम्पियनशिप से ओलंपिक कोटा हासिल किया था सुशील कंधे की चोट के कारण इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए थे। नियमों के अनुसार कोटा देश का होता है और उम्मीद है कि नरसिंह और सुशील में से एक को चुनने के लिए खेलों से पहले ट्रायल का आयोजन किया जा सकता है। नरसिंह के दावा ठोंकने से हालांकि डब्ल्यूएफआई असमंजस की स्थिति में है क्योंकि बाकी सात वजन वर्गों में भी अन्य पहलवानों के ट्रायल की मांग करने का डर है।
सोनोवाल एनआईएस में रियो ओलंपिक संभावितों से मुलाकात की
केंद्रीय खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार (16 मई) को यहां साई ट्रेनिंग संस्थान का दौरा किया और रियो ओलंपिक के संभावित खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों की जानकारी ली तथा उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इस औचक दौरे के दौरान सोनोवाल ने कई खिलाड़ियों से बातचीत की, जिसमें स्प्रिंटर दुती चंद, चक्का फेंक एथलीट कृपाल सिंह और बलजिंदर सिंह शामिल थे, जिनसे उन्होंने उनकी ओलंपिक खेलों की तैयारियों के बारे में पूछताछ की जो रियो द जिनेरियो में पांच अगस्त से शुरू होंगे।
सोनोवाल ने कहा, ‘एथलीटों ने बताया कि वे उन्हें मिल रही सुविधाओं से संतुष्ट हैं और उन्हें पूरा आराम मिल रहा हैं।’ हालांकि कुछ खिलाड़ियों जिसमें अंकित शर्मा शामिल हैं, ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ उन्हें अक्तूबर 2015 से फूड सप्लीमेंट मुहैया नहीं करा रहा है और उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि वे इसमें हस्तक्षेप करें ताकि उन्हें फूड सप्लीमेंट मिल सकें। सोनोवाल ने एथलीटों को आश्वासन दिया कि अगले कुछ दिनों में समस्या दूर हो जाएगी और सुनिश्चित किया कि फूड सप्लीमेंट जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत हैं, उन्हें मुहैया कराया जाएगा।
अंकित शर्मा ने कहा कि एएफआई डोपिंग मुद्दों के कारण उन्हें फूड सप्लीमेंट नहीं दे रहा है। अनुभवी कोच बहादुर सिंह ने कहा कि एएफआई को छोड़कर अन्य खेल संस्थाएं विभिन्न स्पर्धाओं के खिलाड़ियों को फूड सप्लीमेंट मुहैया करा रही हैं। सोनोवाल ने कहा कि दो विदेशी कोच के सुझाव के अनुसार सरकार इंडोर ट्रेनिंग ट्रैक का निर्माण कराने की जरूरत पर विचार करेगी ताकि एथलीटों को गर्मियों में अभ्यास करने के लिए आराम हो क्योंकि पटियाला जैसा स्थान अप्रैल से जून के बीच काफी गर्म हो जाता है।
सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से भारत की रियो ओलंपिक की तैयारियों पर नजर रखे हैं और उनकी इच्छा है कि भारतीय टीम ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करे।