रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को रेलवे की पांच नई गतिविधियों की मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शुरुआत की। इसके तहत दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से पुणे के लिए एसी एक्सप्रेस लॉन्च की। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। यह ट्रेन 31 मई से हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। यहां से यह ट्रेन हर मंगलवार को रात 9.35 बजे रवाना होगी। इसके पुणे पहुंचने का समय अगले दिन रात 9.35 बजे होगा।
वहीं पुणे से यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसमें एक एसी-1, पांच एसी-2 और आठ एसी-3 डिब्बे होंगे। यह ट्रेन कोटा, रतलाम, बड़ोदा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण और लोनावाला पर रूकेगी। इस ट्रेन में वर्तमान में एक दुरंतो एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनें निजामुद्दीन और पुणे के बीच चलती हैं।
Read Also: Google ने देश के 5 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया फ्री WiFi, जानें कौन से हैं वो स्टेशन?
वहीं आरक्षण के तहत कंफर्म सीट देने के लिए विकल्प ट्रेनों का विस्तार सात अन्य रेल मार्गों पर भी किया गया। अब दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-मुंबई, दिल्ली हावड़ा और दिल्ली-सिकंदराबाद रेल मार्ग पर भी विकल्प ट्रेन की सुविधा होगी। अगर किसी मेल, एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन में सीट कंफर्म नहीं हो पाती है तो विकल्प योजना के तहत उसी रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेन में कंफर्म सीट दी जाएगी। यह सुविधा दुरंतो, राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में लागू नहीं होगी।
Read Also: Summer Special Train List: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे चला रहा दर्जनों ट्रेन
अनारक्षित टिकटों की बिक्री के लिए हैंड हेल्ड मशीनों का पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है। मानवरहित फाटकों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। रेल मंत्री ने गैंगमैन और पेट्रोलमैन के लिए नए तरह के औजार और उपकरण भी जारी किए।
Read Also: जानिए कैसी होगी भारत में चलने वाली तेज रफ्तार की टेल्गो ट्रेन
