चीन के अनुसंधानकर्ताओं ने टाईप – 1 मधुमेह मरीजों के इलाज में सुअर के अग्नाशयों का प्रतिरोपण कर सफलता हासिल की है जो इस पुरानी बीमारी का उपचार ढूंढने के सिलसिले में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

आस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के साथ मिलकर यह प्रतिरोपण किया गया। हुनान प्रांत के सेंट्रल साउथ विश्वविद्यालय से संबद्ध थर्ड जियांग्या अस्पताल में जुलाई, 2013 और फरवरी, 2016 के बीच तीन ऑपरेशन किए गए।

अस्पताल के प्रोफेसर वांग वी ने बताया कि एक मरीज का इंसुलिन उपयोग 80.5 फीसदी घट गया जबकि अन्य दो में क्रमश: 57 फीसदी और 56 फीसदी कम हो गया।

हुनान प्रांतीय स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यक्रम समीक्षा के अनुसार मध्यकालीन नतीजे भरोसेमंद रहे।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इस अनुसंधान से प्रतिरोपण के लिए अंगों की कमी की समस्या हल करने में मदद मिलेगी।