पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने एशिया कप और विश्व टी20 में राष्ट्रीय टीम के लचर प्रदर्शन के कारण इस्तीफा देने की संभावना से इनकार कर दिया। इस तरह की अटकलें थी कि बोर्ड की गोपनीय रिपोर्ट और अन्य खबरों के लीक होने से परेशान शहरयार ने इस्तीफा देने का फैसला किया है लेकिन उन्होंने शुक्रवार को लाहौर में मीडिया से कहा कि उनका इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है।

इस 82 वर्षीय प्रशासक ने जोर देकर कहा कि इन मीडिया अटकलों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन अटकलों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है कि मैं पद छोड़ने पर विचार कर रहा हूं।’’ पीसीबी प्रमुख ने कहा कि उन्हें तथ्य अन्वेषण समिति की रिपोर्ट मिल गई है और इसे पढ़ने के बाद वह इस पर प्रतिक्रिया देंगे। पाकिस्तान विश्व टी20 में चार में से तीन मैच हारकर ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था। इसमें चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ हार भी शामिल है। शहरयार इससे पहले 2003 से 2006 तक भी पीसीबी अध्यक्ष रहे थे।