वर्ल्‍ड टी20 के ग्रुप बी के मुकाबले में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्तान 181 रनों का लक्ष्य दिया है। न्यूजीलैंड की तरफ गुप्टिल ने 48 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सबस बेहतर गेंदबाज मो. समी रहे। समी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत अच्छी रही। न्यूजीलैंड का पहला विकेट सातवें ओवर में 62 रन के स्कोर पर गिरा। अब पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। न्‍यूजीलैंड ने अभी तक भारत और ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी है। वहीं पाक ने बांग्‍लादेश को हराया लेकिन भारत से उसे हार मिली। लेकिन मोहाली में मंगलवार को हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

Pak vs NZ Live Score (CLICK HERE)

Live Cricket Updates:

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 158/5

19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 154/5

18वओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 145/5

17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 140/5

16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 132/4

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 129/4

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115/3

13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 104/3

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 104/3

अहमद शहजाद आउट, पाकिस्तान को तीसरा झटका

12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 96/2

11 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 91/2

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 89/2

9 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 83/2

8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 79/2

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 76/1

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 66/1

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 61/0

4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 51/0

3 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 33/0

2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 24/0

पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 15/0

पाकिस्तान की पारी कुछ देर में शुरू होगी

20 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 180/5

19 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 164/5

18 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 160/4

17 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 146/4

16 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 135/4

न्यूजीलैंड को चौथा झटका

15 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 127/3

न्यूजीलैंड का तीसरा झटका गुप्टिल आउट

14 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 123/2

13 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 110/2

12 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 100/2

11 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 93/2

गुप्टिल की हॉफ सेंचुरी पूरी

10 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 81/2

9 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 76/2

न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

8 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1

गुप्टिल का एक और चौका

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, विलियमसन आउट

7 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 60/0

6 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 55/0

गुप्टिल का एक और चौका

गुप्टिल ने एक और छक्का जड़ा

5 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/0

4 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/0

3 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 27/0

आमिर के ओवर की पांच गेंदो पर गुप्टिल ने लगाए तीन चौके

2 ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 14/0

गुप्टिल ने जड़ा छक्का

पहले ऑवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 1/0

अनफिट मोहम्‍मद हफीज और वहाब रियाज की जगह इमाद वसीम और खालिद लतीफ शामिल।

पाकिस्‍तान टीम में दो बदलाव

कीवी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बै‍टिंग चुनी।