जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने सोमवार को ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। ये नारे शनिवार को कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लगाए गए। भाजपा के विधायक रवींद्र रैना ने कहा कि भारत की सहनशक्ति खत्म हो गई है और अब वह ऐसे हमलों को सहन नहीं कर सकता। रैना ने साथ ही बताया कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कश्मीर की विधानसभा में पाकिस्तान विरोधी नारे लगे हैं। पाकिस्तान पीओके में आतंकियों को ट्रेंड करने के कैम्प चला रहा है।
#WATCH: BJP MLAs raise slogans of ‘Pakistan Murdabad’ in J&K Assembly over #Pampore terror attackhttps://t.co/oSmawfFcaR
— ANI (@ANI_news) June 27, 2016
साथ ही उन्होंने मांग की है कि भारतीय वायुसेना को पीओके में हवाई हमले करने की मंजूरी दी जानी चाहिए, ताकि वहां ट्रेंड किए जा रहे आतंकियों का खात्मा किया जा सके।
Read Also: जम्मू और कश्मीर: आतंकियों ने बनाया CRPF बस को निशाना, 8 जवान शहीद
बता दें, शनिवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे, जबकि दो दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Read Also: जम्मू कश्मीर: आतंकी समूहों में शामिल हो रहे हैं घाटी के युवा, सुरक्षा एजेंसियों ने जताई चिंता
पम्पोर हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा था कि इस तरह की घटनाओं से कश्मीर की ‘बदनामी’ ही हो रही है और राज्य से बड़े निवेशक एवं पर्यटक दूर हो रहे हैं। केवल अपने कर्तव्यों का निर्वाह कर रहे सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाना ‘निंदनीय’ है।
महबूबा मुफ्ती के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले पर दुख प्रकट करते हुए शहीद जवानों के साहस को सलाम किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों के साहस को सलाम करता हूं। उन्होंने पूर्ण समर्पण भाव से राष्ट्र की सेवा की। उनकी मौत से गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं आज शहीद हुए लोगों के परिवारों के प्रति हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।’
Read Also: प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में हमले में सीआरपीएफ कर्मियों की मौत पर दुख प्रकट किया
Take Our Poll