इस नई तिथि तक पंजीकरण के लिए कोई भी विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे पहले भी विश्वविद्यालय द्वारा इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 दिसंबर किया गया था। इग्नू की ओर से जून 2020 सत्रांत परीक्षा के सितंबर में आयोजित किए जाने के बाद दिसंबर के सत्रांत परीक्षा के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 12 अक्तूबर से ही शुरू कर दी गई थी। इग्नू के परीक्षा पोर्टल, पर जाकर करके सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2020 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं लिखित होंगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 आॅनलाइन मोड के बजाय लिखित रूप यानी आॅफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। अभी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कोई निश्चित तारीखें तय नहीं की गई हैं। परीक्षा के आयोजन के लिए तारीखों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

अगर छात्र परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए कक्षाओं में नहीं बैठ सकते हैं, तो मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीकों के बारे में विचार किया जाएगा। सीबीएसई एक अधिकारी के मुताबिक बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तारीखों के बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और इस बारे में अभी चर्चा जारी है। परीक्षा जब भी आयोजित की जाती हैं, लिखित मोड में ही होंगी। परीक्षाएं आॅनलाइन मोड में आयोजित नहीं की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएंगी।

गेट का परीक्षा कार्यक्रम जारी

आइआइटी बॉम्बे ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (गेट) के 27 पेपरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आइआइटी ने परीक्षा की विषयवार सूची आधिकारिक पोर्टल पर जारी की है। संस्थान की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक कुल 27 पेपरों के लिए गेट 2021 का आयोजन 5, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी 2021 को किया जाएगा।

विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि इस साल उम्मीदवारों को पहली बार एक से अधिक पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही इन विकल्पों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस परीक्षा के लिए कुल 8,82,684 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

सीबीएसई ने एकल बालिका संतान छात्रवृत्ति योजना की आवेदन की तिथि बढ़ाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकल बालिका संतान छात्रवृत्ति योजना (एसजीसीएसएस) के लिए आवेदन की तारीखों को बढ़ा दिया है। अब 21 दिसंबर तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी। वहीं, सीबीएसई ने साथ ही पहले के सत्रों में किए जा चुके आवेदन के नवीनीकरण के लिए भी आॅनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 21 दिसंबर कर दिया है। आॅनलाइन जमा किए गए एसजीसीएसएस नवीनीकरण आवेदन की हार्ड कॉपी को जमा कराने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 8 जनवरी 2021 कर दिया है।

मध्य प्रदेश में आठवीं कक्षा तक के लिए 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे स्कूल

मध्य प्रदेश के स्कूल पहली से 8वीं कक्षा तक के लिए 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे। विद्यार्थियों को कक्षा कार्य के आधार पर पर पदोन्नत किया जाएगा। 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर आधारित नहीं होंगी, जबकि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हमेशा की तरह ही होंगी। कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी सप्ताह में एक या दो बार स्कूल जा सकते हैं।