न्यूजीलैंड ने अपना अश्वमेधी अभियान बरकरार रखते हुए बांग्लादेश को आखिरी ग्रुप मैच में 75 रन से हराकर टी20 विश्व कप क्रिकेट में ग्रुप की शीर्ष टीम के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड की जीत के कारण बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के पांच विकेट बेकार गए। रहमान ने 22 रन देकर पांच विकेट लिये। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 145 रन बनाये लेकिन बांग्लादेशी टीम 15 . 4 ओवर में अपने न्यूनतम स्कोर 70 रन पर आउट हो गई। यह टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है और वह सुपर 10 चरण में अपराजेय रही।

बांग्लादेश के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निहायत शर्मनाक रहा। सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल (3) को दूसरे ओवर में कोलिन मुनरो ने आउट किया। बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर इससे पहले 78 रन था जो उसने न्यूजीलैंड के ही खिलाफ हैमिल्टन में बनाया था। ईश सोढी और ग्रांट एलियोट ने तीन तीन विकेट लिये। ईडन गार्डन पर चार फ्लड लाइड टावर में से एक बंद होने के कारण मैच में 15 मिनट व्यवधान पैदा हुआ। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से एक भी मैच जीते बिना लौटेगा।

इससे पहले मुस्तफिजुर ने सलामी बल्लेबाज हेनरी निशोल्स (7) और केन विलियमसन (42) को आउट किया। उसने डैथ ओवरों में लगातार दो विकेट चटकाये। रोस टेलर ने 24 गेंद में 28 रन बनाये जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था । बायें हाथ के बल्लेबाज मुनरो को शाकिब ने पगबाधा आउट किया लेकिन अंपायर जोहान क्लोएटे ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। बांग्लादेश ने दो कैच छोड़े जिसमें ग्रांट एलियोट (9) और टेलर का कैच शामिल था।

न्यूजीलैंड पारी :

एच निशोल्स बो रहमान 7
के विलियमसन बो रहमान 42
सी मुनरो बो अल अमीन 35
आर टेलर का मिथुन बो अल अमीन 28
सी एंडरसन बो मुर्तजा 0
जी एलियोट का होम बो रहमान 9
एल रोंची नाबाद 9
एम सेंटनेर बो रहमान 3
एन मैकुलम बो रहमान 0
एम मैक्लीनागन नाबाद 6

अतिरिक्त : छह रन
कुल योग : 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन
विकेट पतन : 1/25, 2/57, 3/99, 4/100, 5/122, 6/127, 7/139, 8/139

गेंदबाजी :
मुर्तजा 3-0-21-1
होम 3-0-16-0
शाकिब 4-0-33-0
मुस्तफिजुर 4-0-22-5
अल अमीन 4-0-27-2
महमूदुल्लाह 2-0-21-0

बांग्लादेश पारी :
तामिम इकबाल रन आउट 3
मोहम्मद मिथुन बो मैक्लीनागन 11
शब्बीर रहमान का सेंटनेर बो मैकुलम 12
शाकिब अल हसन का मैकुलम बो सेंटनेर 2
सौम्य सरकार स्ट रोंची बो सोढी 6
महमूदुल्लाह बो सोढी 5
मुशफिकर रहीम बो एलियोट 0
स्वागत होम नाबाद 16
मशरेफ मुर्तजा पगबाधा बो एलियोट 3
मुशफिकर रहमान का रोंची बो एलियोट 6
अल अमीन हुसैन बो सोढी 0

अतिरिक्त : छह रन
कुल योग : 15 . 4 ओवर में 70 रन
विकेट पतन : 1/4, 2/29, 3/31, 4/38, 5/43, 6/44, 7/48, 8/59, 9/65

गेंदबाजी :
मैकुलम 2-0-6-1
एंडरसन 2-0-7-0
सेंटनेर 3-0-16-1
मैक्लीनागन 1-0-3-1
एलियोट 4-0-12-3
सोढी 3.4-0-21-3