आईसीसी टी20 विश्व कप के एक अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है। मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 194 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन खालिद लतीफ (46) और शोएब मलिक (नाबाद 40 रन) ने बनाए। जबकि उमर अकमल ने 32 और शरजील खान ने 30 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉकनर ने 5 विकेट और एडम, जोश हेजलवुड ने क्रमशः2 और 1 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान स्मिथ ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शेन वॉटसन ने 44 नाबाद, मैक्सवेल 30 और उस्मान ख्वाजा ने 21 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्मिथ और शेन वॉटसन के बीच 38 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी हुई। वहीं पाकिस्तान की ओर से वहाब रियाज और इमाद वसीम ने 2-2 विकेट हासिल किए।
भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है और 27 मार्च को खेले जाने वाला वह मैच भी मोहाली में ही होना है।
Live Cricket Scorecard of Pakistan vs Australia
LIVE UPDATES
20वां ओवर
शोएब मलिक 37 और सरफराज 02 रन बनाकर नाबाद रहे
पाकिस्तान 20 ओवर में 172/8
आखिरी गेंद पर शोएब मलिक 2 रन
पांचवीं गेंद पर मोहम्मद समी एक रन लेग बया (अतिरिक्त रन)
चौथी गेंद पर मोहम्मद समी का चौका
तीसरी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से एक रन
बल्लेबाजी के लिए उतरे मोहम्मद समी
फिर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वहाब रियाज भी दूसरी गेंद पर चलते बने
पहली गेंद पर सरफराज आउट होकर पवेलियन लौटे
जेम्स फॉकनर कर रहे हैं गेंदबाजी
19वां ओवर
शोएब मलिक 37 और सरफराज 02 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 19 ओवर में 164/6
आखिरी गेंद पर शोएब मलिक ने जड़ा चौका
पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से शानदार छक्का
चौथी गेंद पर सरफराज का एक रन
तीसरी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से फिर एक रन निकला
दूसरी गेंद पर सरफराज ने एक रन चुराया
पहली गेंद पर शोएब मलिक का एक रन
नाथन कुल्टर कर रहे हैं गेंदबाजी
18वां ओवर
शोएब मलिक 25 और सरफराज 00 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 18 ओवर में 150/6
आखिरी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से एक रन
पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक दो रन
तीसरी गेंद पर खालिद लतीफ आउट हुए, चौथी गेंद पर इमाद वसीम भी पवेलियन लौटे
दूसरी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से एक रन
पहली गेंद पर एक रन लतीफ के लिए
जेम्स फॉकनर कर रहे हैं गेंदबाजी
17वां ओवर
शोएब मलिक 21 और खालिद लतीफ 45 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 17 ओवर में 145/4
आखिरी गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन, मिडविकेट की ओर
पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक का एक रन, लॉन्ग ऑन की दिशा में
चौथे गेंद पर शोएब मलिक ने थर्ड मैन पर जड़ा चौका
तीसरी गेंद पर शोएब मलिक का दो रन, लॉन्ग ऑन से
दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन से एक रन, खालिद लतीफ के लिए
पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ से एक रन, शोएब मलिक के लिए
शेन वॉटसन कर रहे हैं गेंदबाजी
16वां ओवर
शोएब मलिक 13 और खालिद लतीफ 43 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 16 ओवर में 135/4
आखिरी गेंद पर शोएब मलिक का एक रन
पांचवीं गेंद पर लतीफ का कवर से एक रन
चौथे गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर शोएब मलिक का एक रन, लॉन्ग ऑन पर
दूसरी गेंद पर शोएब मलिक के बल्ले से शानदार छक्का
पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन से एक रन, लतीफ के बल्ले से
एडम जम्पा कर रहे हैं गेंदबाजी
15वां ओवर
शोएब मलिक 5 और खालिद लतीफ 41 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 15 ओवर में 125/4
आखिरी गेंद पर लतीफ ने एक रन चुराया, डीप मिडविकेट से
पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक एक रन, लॉन्ग ऑन पर
चौथे गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट से शोएब मलिक ने 2 रन लिए
तीसरी गेंद पर लतीफ का डीप मिडविकेट पर से एक रन
दूसरी गेंद पर लतीफ ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से जड़ा चौका
पहली गेंद पर लतीफ के बल्ले से 2 रन
जोश हेजलवुड कर रहे हैं गेंदबाजी
14वां ओवर
शोएब मलिक 2 और खालिद लतीफ 33 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 14 ओवर में 114/4
आखिरी गेंद पर लतीफ ने एक रन चुराया
पांचवीं गेंद पर शोएब मलिक एक रन
चौथे गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन बैकवर्ड प्वॉइंट पर
तीसरी गेंद पर एक रन के साथ शोएब मलिक ने खोला खाता
शोएब मलिक बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को चौथा झटका, कप्तान अफरीदी 14 के स्कोर पर स्टम्प आउट हुए
पहली गेंद पर अफरीदी के बल्ले से छक्का
एडम जम्पा कर रहे हैं गेंदबाजी
13वां ओवर
शाहिद अफरीदी 8 और खालिद लतीफ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 13 ओवर में 104/3
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर लतीफ का डीप मिडविकेट पर से चौका
चौथे गेंद पर अफरीदी के बल्ले से एक रन स्क्वॉयर लेग पर
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर एक रन, लॉन्ग ऑन से
पहली गेंद पर लतीफ ने मिड विकेट के ऊपर से जड़ा चौका
नाथन कुल्टर कर रहे हैं गेंदबाजी
12वां ओवर
शाहिद अफरीदी 7 और खालिद लतीफ 22 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 12 ओवर में 94/3
आखिरी गेंद पर अफरीदी के बल्ले से छक्का
पांचवीं गेंद पर लतीफ ने एक रन लिया, बैकवर्ड प्वॉइंट पर
चौथे गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
ग्लैन मैक्सवेल कर रहे हैं गेंदबाजी
11वां ओवर
शाहिद अफरीदी 1 और खालिद लतीफ 21 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 11 ओवर में 87/3
आखिरी गेंद पर लतीफ का एक रन, लॉन्ग ऑन पर
पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर अफरीदी के बल्ले से एक रन
चौथे गेंद पर कोई रन नहीं
कप्तान शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
तीसरी गेंद पर पाकिस्तान ने तीसरा विकेट गंवाया, उमर अकमल 32 के स्कोर पर आउट हुए
दूसरी गेंद पर अकमल का दो रन
पहली गेंद पर अकमल के बल्ले से चौका
एडम जम्पा कर रहे हैं गेंदबाजी
दसवां ओवर
उमर अकमल 26 और खालिद लतीफ 20 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 10 ओवर में 79/2
आखिरी गेंद पर अकमल के एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर लतीफ का एक रन
चौथे गेंद पर उमर अकमल एक रन, मिड विकेट की ओर
तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर से एक रन, लतीफ के बल्ले से
दूसरी गेंद पर अकमल का एक रन
पहली गेंद पर लतीफ के बल्ले से स्क्वॉयर लेग पर एक रन
ग्लैन मैक्सवेल कर रहे हैं गेंदबाजी
नौवां ओवर
उमर अकमल 23 और खालिद लतीफ 17 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 9 ओवर में 73/2
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर लतीफ एक रन (बाय, अतिरिक्त रन)
चौथे गेंद पर लतीफ ने जड़ा छक्का
तीसरी गेंद पर कवर की तरफ से अकमल ने चुराया एक रन
दूसरी गेंद पर अकमल ने स्क्वॉयर लेग पर 2 रन लिए
पहली गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन, डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर
जेम्स फॉकनर कर रहे हैं गेंदबाजी
आठवां ओवर
उमर अकमल 20 और खालिद लतीफ 10 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 8 ओवर में 62/2
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन, लॉन्ग ऑफ पर
चौथे गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से एक रन, लॉन्ग ऑफ पर
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन, डीप कवर से
पहली गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से एक रन, लॉन्ग ऑन
एडम जम्पा कर रहे हैं गेंदबाजी
सातवां ओवर
उमर अकमल 18 और खालिद लतीफ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 7 ओवर में 58/2
आखिरी गेंद पर डीप स्क्वॉयर लेग पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर फिर चौका, लॉन्ग ऑफ
चौथे गेंद पर अकमल ने मिड ऑफ पर एक रन के साथ खाता खोला
चौथे गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से चौका, बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग पर
तीसरी गेंद पर अकमल ने चुराए दो रन, डीप मिडविकेट पर
दूसरी गेंद पर उमर अकमल के बल्ले से शानदार छक्का
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
शेन वॉटसन कर रहे हैं गेंदबाजी
छठा ओवर
उमर अकमल 1 और खालिद लतीफ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 6 ओवर में 41/2
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथे गेंद पर अकमल ने मिड ऑफ पर एक रन के साथ खाता खोला
उमर अकमल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका, शरजील खान (30 रन) पवेलियन लौटे
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर शरजील खान ने किया चौके से स्वागत, बैकवर्ड स्क्वॉयर लैग पर
जेम्स फॉकनर कर रहे हैं गेंदबाजी
5वां ओवर
शरजील खान 26 और खालिद लतीफ 8 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 5 ओवर में 36/1
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका, अहमद शहजाद 1 रन पर पवेलियन लौटे
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथे गेंद पर लतीफ के बल्ले से 2 रन
तीसरी गेंद पर लतीफ ने लॉन्ग ऑन पर जड़ा चौका
दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
हेजलवुड कर रहे हैं गेंदबाजी
चौथा ओवर
शरजील खान 26 और खालिद लतीफ 2 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 4 ओवर में 30/1
आखिरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर शरजील के बल्ले से 2 रन
पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका, अहमद शहजाद 1 रन पर पवेलियन लौटे
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथे गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर शरजील ने जड़ा चौका, डीप मिडविकेट पर
दूसरी गेंद पर शरजील के बल्ले से 2 रन
पहली गेंद पर लतीफ के बल्ले से एक रन, स्क्वॉयर लेग पर
नाथन कुल्टर कर रहे हैं गेंदबाजी
तीसरा ओवर
शरजील खान 18 और खालिद लतीफ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 3 ओवर में 21/1
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ लतीफ ने अपना खाता खोला
खालिद लतीफ बल्लेबाजी केलिए मैदान पर उतरे
पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका, अहमद शहजाद 1 रन पर पवेलियन लौटे
चौथे गेंद पर एक रन
तीसरी गेंद पर शरजील के बल्ले से चौका
दूसरी गेंद पर अहमद शहजाद के बल्ले से एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
हेजलवुड कर रहे हैं गेंदबाजी
दूसरा ओवर
शरजील खान 13 और अहमद शहजाद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 2 ओवर में 14/0
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर चौका, स्ट्रेट डाउन द ग्राउंड
चौथे गेंद पर शरजील के बल्ले से फिर निकला चौका, डीप बैकवर्ड प्वॉइंट पर
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर शरजील खान के बल्ले से चौका, स्क्वॉयर थर्डमैन पर
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
नाथन कुल्टर कर रहे हैं गेंदबाजी
पहला ओवर
शरजील खान 1 और अहमद शहजाद 0 रन बनाकर खेल रहे हैं
पाकिस्तान 1 ओवर में 2/0
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
चौथे और पांचवें गेंद पर कोई रन नहीं
तीसरी गेंद पर एक रन के साथ शरजील खान ने खोला खाता
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद वाइड (अतिरिक्त रन)
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
तेज गेंदबाज हेजलवुड कर रहे हैं गेंदबाजी
शरजील खान और अहमद शहजाद बल्लेबाजी के लिए उतरे
………………………………………………………………………….
20वां ओवर (ऑस्ट्रेलिया पारी समाप्त)
वॉटसन 44 और स्टीव स्मिथ 61 रन बनाकर नाबाद रहे
ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 193/4
आखिरी गेंद पर एक रन (लेग बाय)
पांचवीं गेंद पर वॉटसन के बल्ले से डीप मिडविकेट के ऊपर से छक्का
चौथी गेंद पर वॉटसन के बल्ले से चौका
तीसरी गेंद पर स्मिथ एक रन (लेग बाय)
दूसरी गेंद पर भी कोई रन नहीं
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर वाइड (अतिरिक्त रन)
मोहम्मद आमिर अपना चौथा (आखिरी) ओवर कर रहे हैं
19वां ओवर
वॉटसन 34 और स्टीव स्मिथ 61 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 19 ओवर में 179/4
आखिरी गेंद पर स्मिथ का डीप मिडविकेट पर चौका
पांचवीं गेंद पर वॉटसन का लॉन्ग ऑन पर से एक रन
चौथी गेंद पर वॉटसन ने डीप बैकवर्ड प्वॉइंट पर से 2 रन चुराया
तीसरी गेंद पर वॉटसन का डीप एक्स्ट्रा कवर पर से चौका
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर कप्तान स्मिथ का डीप मिडविकेट पर एक रन
वहाब रियाज कर रहे हैं गेंदबाजी
18वां ओवर
वॉटसन 27 और स्टीव स्मिथ 56 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 18 ओवर में 167/4
आखिरी गेंद पर स्मिथ का लॉन्ग ऑफ पर एक रन
पांचवीं गेंद पर स्मिथ का स्क्वॉयर थर्डमैन की ओर चौका
चौथी गेंद पर वॉटसन के बल्ले से डीप कवर में एक रन
तीसरी गेंद पर वॉटसन का डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का
दूसरी गेंद पर स्मिथ का एक रन
पहली गेंद पर कप्तान स्मिथ ने मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से दो रन लिया, स्मिथ के 50 रन पूरे
मोहम्मद समी कर रहे हैं गेंदबाजी
17वां ओवर
वॉटसन 20 और स्टीव स्मिथ 48 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 17 ओवर में 152/4
आखिरी गेंद पर वॉटसन का डीप बैकवर्ड प्वॉइंट पर चौका
पांचवीं गेंद पर वॉटसन का मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से छक्का
चौथी गेंद पर स्मिथ के बल्ले से मिड विकेट पर एक रन
तीसरी गेंद पर स्मिथ के बल्ले से निकला चौका
दूसरी गेंद पर वॉटसन का डीप मिड विकेट पर एक रन
पहली गेंद पर कप्तान स्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर एक रन लिया
मोहम्मद आमिर कर रहे हैं गेंदबाजी
16वां ओवर
वॉटसन 09 और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 16 ओवर में 135/4
आखिरी गेंद पर स्मिथ का एक रन (लेग बाय)
पांचवीं गेंद पर वॉटसन ने एक रन चुराया
चौथी गेंद पर वॉटसन का चौका
तीसरी गेंद पर लेग बाय एक रन
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद एक रन
वहाब रियाज कर रहे हैं गेंदबाजी
15वां ओवर
वॉटसन 03 और स्टीव स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर में 127/4
आखिरी गेंद पर वॉटसन का एक रन
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथी गेंद पर स्मिथ का एक रन
तीसरी गेंद पर वॉटसन का एक रन
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद कोई रन नहीं
शाहिद अफरीदी कर रहे हैं गेंदबाजी
14वां ओवर
वॉटसन 01 और स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 14 ओवर में 124/4
आखिरी गेंद पर स्मिथ का चौका
पांचवीं गेंद पर वॉटसन का एक रन
शेन वॉटसन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
चौथी गेंद पर मैक्सवेल अहमद शहजाद के हाथों कैच आउट, मैक्सवेल 18 गेंदों में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे
तीसरी गेंद पर स्मिथ का लॉन्ग ऑन पर एक रन
दूसरी गेंद पर स्मिथ ने दो रन लिया
पहली गेंद स्मिथ का चौका (अतिरिक्त रन)
इमदा वसीम कर रहे हैं गेंदबाजी
13वां ओवर
मैक्सवेल 30 और स्टीव स्मिथ 30 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 13 ओवर में 112/3
आखिरी गेंद पर छक्के के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल का चौका
चौथी गेंद पर कोई रन नहीं, मैक्सवेल बल्लेबाजी पर
चौथी गेंद वाइड (अतिरिक्त रन)
तीसरी गेंद पर मैक्सवेल, कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर स्मिथ का डीप स्क्वॉयर लेग पर एक रन
पहली गेंद पर स्मिथ ने जड़ा चौका
पहली गेंद वाइड (अतिरिक्त रन)
12वां ओवर
मैक्सवेल 20 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर में 95/3
आखिरी गेंद पर स्मिथ ने शॉर्ट फाइन लेग पर 1 रन लिया
पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल ने 1 रन लिया
चौथी गेंद पर स्मिथ ने डीप मिड विकेट पर 1 रन लिया
तीसरी गेंद पर मैक्सवेल का एक रन
दूसरी गेंद पर स्मिथ का लॉन्ग ऑफ पर एक रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
इमाद वसीम कर रहे हैं गेंदबाजी
11वां ओवर
मैक्सवेल 18 और स्टीव स्मिथ 22 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर में 90/3
आखिरी गेंद पर मैक्सवेल के चौके के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल का 2 रन
चौथी गेंद पर स्मिथ का 1 रन
तीसरी गेंद पर मैक्सवेल का एक रन
दूसरी गेंद पर मैक्सवेल का चौका
पहली गेंद पर स्मिथ का एक रन
अफरीदी कर रहे हैं गेंदबाजी
दसवां ओवर
मैक्सवेल 07 और स्टीव स्मिथ 20 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर में 77/3
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल का 1 रन
चौथी गेंद पर मैक्सवेल का दो रन
तीसरी गेंद पर स्मिथ का एक रन
दूसरी गेंद पर स्मिथ का दो रन
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
इमाद वसीम कर रहे हैं गेंदबाजी
नौवां ओवर
मैक्सवेल 04 और स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 9 ओवर में 70/3
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर स्मिथ का 2 रन
चौथी गेंद पर मैक्सवेल का एक
तीसरी गेंद पर स्मिथ का एक रन
दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने एक रन चुराया
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
अफरीदी कर रहे हैं गेंदबाजी
आठवां ओवर
मैक्सवेल 02 और स्टीव स्मिथ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 8 ओवर में 64/3
आखिरी गेंद पर 1 रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर स्मिथ का एक रन
चौथी गेंद पर कप्तान स्मिथ का चौका
तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने एक रन के साथ अपना खाता खोला
ग्लैन मैक्सवेल बल्लबाजी के लिए मैदान पर उतरे
फिंच 16 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे
दूसरी गेंद पर वसीम ने फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया, ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
पहली गेंद पर कोई रन नहीं
इमाद वसीम कर रहे हैं गेंदबाजी
सातवां ओवर
फिंच 15 और स्टीव स्मिथ 7 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 7 ओवर में 57/2
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथी गेंद पर स्मिथ का एक रन
तीसरी गेंद पर स्मिथ ने लॉन्ग ऑन पर फिर एक रन लिय़ा
दूसरी गेंद पर स्मिथ का एक रन
पहली गेंद पर फिंच ने एक रन चुराया
शाहिद अफरीदी कर रहे हैं गेंदबाजी
छठा ओवर
फिंच 12 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर खेल रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया 6 ओवर में 52/2
आखिरी गेंद पर लेग बाय में चौका
पांचवीं गेंद पर स्मिथ का चौका
चौथी गेंद पर एक रन भी नहीं
तीसरी गेंद पर फिंच का एक रन
दूसरी गेंद पर स्मिथ ने एक रन चुराया
कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
पहली ही गेंद पर रियाज ने वॉर्नर को बोल्ड आउट कर भेजा पवेलियन
वहाब रियाज कर रहे हैं गेंदबाजी
पांचवां ओवर
ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 5 ओवर में 42 रन
आखिरी गेंद पर एक रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
चौथी गेंद पर वॉर्नर का चौका
तीसरी गेंद पर एक रन
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर फिंच का चौका
मोहम्मद समी कर रहे हैं गेंदबाजी
चौथा ओवर:
ऑस्ट्रेलिया एक विकेट खोकर 32 रन
आखिरी गेंद पर चार रन के साथ ओवर समाप्त
पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं
डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे
ख्वाजा ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए।
चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, वहाब रियाज ने ख्वाजा को आउट किया
तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं
दूसरी गेंद पर ख्वाजा ने जड़ा छक्का
पहली गेंद पर फिंच का एक रन
तीसरा ओवर
तीसरे ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया बिना कोई विकेट खोए 21 रन
आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर फिंच ने तीन रन बटोरे
चौथे गेंद पर एक रन भी नहीं
तीसरे गेंद पर ख्वाजा का एक रन
दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं
पहली गेंद पर फिंच ने एक रन चुराया
मोहमम्द आमिर गेंदबाजी के लिए आए
एरोन फिंच 1 और उस्मान ख्वाजा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया बिना कोई विकेट खोए 16 रन
पहले ओवर में उस्मान ने 5 रन बनाए
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच बल्लेबाजी करने उतरे
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
अगर पाकिस्तान टीम आज का मुकाबला हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी
इस मैच पर भारत की भी पैनी नजर लगी हुई है
Read Also: विराट कोहली के प्यार में पागल हुई पाकिस्तानी मॉडल Qandeel Baloch, टि्वटर पर शेयर की फोटो