आइसीसी टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में गुरुवार को टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को 45 रनों से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्‍ट इंडीज सभी विकेट गंवाकर 140 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से चार बॉलरों ने दो दो विकेट हासिल किए।

LIVE UPDATES 

-रसेल अौर सैमी भी आउट। वेस्‍इंडीज 16 ओवर में 112 रन आठ विकेट के नुकसान पर। 

ब्रेवो और ब्रैथवे आउट। वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर 14 ओवर में 92 रन छह विकेट के नुकसान पर।

-वेस्‍ट इंडीज ने दस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 70 रन। 

-शमी, जडेजा और बुमरा ने लिए 1-1 विकेट।

चार्ल्‍स 18 जबकि दिनेश रामदीन 6 रन बनाकर आउट। वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर आठ ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन।

-वेस्‍ट इंडीज का स्‍कोर चार ओवर में 39 रन एक विकेट के नुकसान पर। चार्ल्‍स के साथ मार्लिन समुअल्‍स क्रीज पर। 

36 पर गिरा वेस्‍टइंडीज का पहला विकेट। क्र‍िस गेल 20 रन बनाकर आउट।

-वेस्‍टइंडीज ने दो ओवर में बनाए 26 रन। जॉनसन चार्ल्‍स 14 जबकि क्र‍िस गेल 12 रन बनाकर क्रीज पर। 

वेस्‍ट इंडीज की पारी शुरू। क्रिस गेल और चार्ल्‍स क्रीज पर।

टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज के सामने रखा 186 रनों का लक्ष्‍य। रोहित शर्मा ने बनाए नाबाद 98 रन। रैना एक रन बनाकर नाबाद।

-टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर 20 ओवर में बनाए 185 रन। नेगी आठ रन जबकि जडेजा 10 रन बनाकर आउट। 

युवराज सिंह 31 रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्‍कोर 16 ओवर में 145 रन 3 विकेट के नुकसान पर।

-टीम इंडिया का स्‍कोर 12 ओवर में 93 रन दो विकेट के नुकसान पर। युवराज और रोहित शर्मा क्रीज पर। 

रहाणे सात रन बनाकर आउट। टीम इंडिया का स्‍कोर 56/2

टीम इंडिया का स्‍कोर 8 ओवर में 55 रन। रोहित शर्मा 24 जबकि रहाणे सात रन बनाकर क्रीज पर।

-टीम इंडिया का स्‍कोर 6 ओवर में 41 रन एक विकेट के नुकसान पर। 

शिखर धवन 21 रन बनाकर आउट। अजिंक्‍य रहाणे क्रीज पर।

टीम इंडिया के चार ओवर में 29 रन। शिखर धवन 20 रन जबकि रोहित शर्मा 6 रन बनाकर क्रीज पर।

-टीम इंडिया ने दो ओवर में बनाए 11 रन। रोहित शर्मा और धवन चार-चार रन बनाकर क्रीज पर। 

-पहले बल्‍लेबाजी करने उतरेगी टीम इंडिया। वार्म अप मैच में टॉस नहीं होता।