बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार द्वारा नौ क्षेत्रों में 100 फीसदी विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश को मंजूरी दिए जाने के फैसले को ‘गरीब विरोधी’ बताया है। उन्‍होंने Twitter पर लिखा कि प्रधानमंत्री शायद भारतीय उत्‍पादक क्षेत्र में हार स्‍वीकार चुके हैं, तभी उन्‍होंने रक्षा क्षेत्र में 100 फीसदी FDI लागू किया है। उन्‍होंने सरकार पर डिफेंस PSU जैसे DRDO, HAL और OFB पर ध्‍यान ना देने का आरोप भी लगाया। लालू की मंशा पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करने की थी। लेकिन Twitter पर उन्‍हें जवाब देने वालों ने तुरंत FDI और चारे के बीच का फर्क समझा दिया।

READ ALSO: Yoga Day पर पीएम मोदी ने किए कौन-कौन से आसन और क्या हैं उनके फायदे, जानिए

नीचे ट्वीट्स में देखिए कैसे लालू यादव को Twitter ने समझाया यह फर्क:

https://twitter.com/Dweep1640/status/745223143908872192

READ ALSO: मंत्री पद से हटाए जाने पर अंबरीश ने कांग्रेस को दिया जवाब, कहा- चप्‍पल नहीं हूं जिसे पहना और फेंक दिया

https://twitter.com/iAnkurSingh/status/745227986870362112

READ ALSO: फॉर्मल कपड़े पहनकर योग करने पहुंचे नितिन गडकरी, लोग बोले- यहां से सीधा ऑफिस जाओगे क्या ?