आईपीएल-9 के दूसरे क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर की बेहतरीन पारी के दम पर गुजरात लायंस को चार विकेट से शिकस्त दी।

गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया। जवाब में हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। रविवार को उसका मुकाबला खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जिसने पहले क्वालिफायर में गुजरात लायंस को ही हराया था। इससे पहले, हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था।

कप्तानी पारी
हैदराबाद की जीत का पूरा श्रेय विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर को जाता है। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन वार्नर ने दूसरा छोर आखिरी तक संभाले रखा। आईपीएल के इस सीजन का आठवां अर्धशतक जड़ते हुए वार्नर ने 58 गेंदों में 93 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के जड़े। वार्नर ने सातवें विकेट के लिए बिपुल शर्मा के साथ सिर्फ 21 गेंदों में नाबाद 46 रन की साझेदारी की। बिपुल ने वार्नर का अच्छा साथ निभाया और 10 गेंदों में चार चौकों के साथ 20 रन बनाए। इससे पहले टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन खाता खोले बिना जबकि युवराज सिंह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

फिंच ने 13 रन के निजी स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 32 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। उन्होंने रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 19) के साथ छठे विकेट के लिए 51 रन भी जोड़े। अंतिम ओवरों में ड्वेन ब्रावो ने 10 गेंद में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए जिससे टीम 160 रन के स्कोर के पार पहुंचने में सफल रही।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी लायंस की शुरुआत खराब रही। एकलव्य द्विवेदी (5) पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद को कट करने की कोशिश में थर्ड मैन पर ट्रेंट बोल्ट को कैच दे बैठे। मुस्तफिजुर रहमान के पैर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होने से आईपीएल 2016 में अपना पहला मैच खेल रहे बोल्ट का स्वागत सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम (32) ने दो चौकों के साथ किया लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में लायंस के कप्तान सुरेश रैना (1) को पगबाधा आउट कर दिया।

दिनेश कार्तिक (26) ने बोल्ट पर चौके के साथ खाता खोला जबकि मैकुलम ने बरिंदर सरन पर दो चौके मारे। लायंस ने पावर प्ले में दो विकेट पर 38 रन बनाए।

कार्तिक ने मोइजेस हेनरिक्स पर चौके के साथ आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद में गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में मैकुलम के लौटाने पर शार्ट थर्ड मैन पर खड़े बोल्ट के सटीक निशाने का शिकार बने।

आरोन फिंच ने सरन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। फिंच को बिपुल के अगले ओवर में सरन ने शार्ट फाइन लेग पर जीवनदान दिया। बिपुल ने हालांकि इसी ओवर में मैकुलम को डीप कवर में भुवनेश्वर के हाथों कैच कराया। मैकुलम ने 29 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े।

ड्वेन स्मिथ (1) भी इसके बाद कटिंग की गेंद को सीधे डीप प्वाइंट पर शिखर धवन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 83 रन हो गया। फिंच ने 14वें ओवर में हेनरिक्स पर दो चौकों और एक छक्के के साथ टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बोल्ट पर लगातार दो चौके जड़े जबकि जडेजा ने भुवनेश्वर पर अपना पहला चौका मारा।

फिंच ने कटिंग पर चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर फुलटास को विकेटों पर खेल गए। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे। फिंच ने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 4.5 ओवर में 51 रन जोड़े।

ड्वेन ब्रावो (20) ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने कटिंग पर चौके के साथ खाता खोला और बोल्ट पर भी तीन चौके मारे। ब्रावो हालांकि अंतिम ओवर में भुवनेश्वर की सीधी गेंद पर बोल्ड हुए। लायंस की टीम अंतिम सात ओवर में 79 रन जोड़ने में सफल रही। सनराइजर्स की ओर से कटिंग ने 20 जबकि भुवनेश्वर ने 27 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।