पठानकोट आतंकवादी हमले में जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों की शामिल होने के बारे में सबूत जुटाने के लिए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं की एक टीम के अगले महीने भारत की यात्रा करने की संभावना है।  एक वरिष्ठ राजनयिक ने डॉन न्यूज को बताया, ‘‘टीम की यात्रा की उम्मीद है।’’ खबर के मुताबिक पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग द्वारा दर्ज प्राथमिकी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा गठित छह सदस्यीय जांच टीम के दौरे का मार्ग प्रशस्त किया है।  गौरतलब है कि दो जनवरी को पठानकोट में वायुसेना ठिकाने पर हमला हुआ था।

इसमें कहा गया है कि जांच टीम हमला स्थल का दौरा करेगी और सबूत जुटाएगी। दरअसल, भारत इस पर जोर दे रहा है आतंकवादी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और चार लोगों के एक समूह ने अंजाम दिया था जो सीमा पार कर पठानकोट में घुसे थे।  खबर के मुताबिक यात्रा अगले महीने होने की संभावना है।  इसने यह भी कहा कि प्राथमिकी जांच को आगे बढ़ाने के लिए एक कानूनी आधार मुहैया करेगा।  एक राजनयिक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि भारत पाकिस्तानी टीम की अगवानी करने और इसे जांच में सहयोग करने को तैयार है।