जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में जीत के हीरो रहे लोकेश राहुल डेब्यू मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 7 चौका निकला। उन्होंने सिर्फ 115 गेंद में 86.95 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।

राहुल जब 87 रन पर थे तब उन्होंने पहले मैच में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का राबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा। उथप्पा ने 2006 में इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ यह रन बनाए थे।

मैच में उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडू के साथ 38 ओवर में 162 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। अंबाती रायुडू भी 62 रन बनाकर नाबाद रहे।

india vs zimbabwe 1st ODI: लोकेश राहुल का शतक, भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया

24 वर्षीय केएल राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। लोकेश राहुल ने दिसंबर 2014 में भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के टीम में जगह मिली। दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले लोकेश टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने दो शतक भी अपने नाम किए हैं।