आत्मविश्वास से भरी वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला विश्व टी20 फाइनल में रविवार (3 अप्रैल) को यहां तीन बार के गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान पर रोक लगाकर अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 2010 में महिला विश्व टी20 के दूसरे चरण का खिताब जीतने के बाद से इस टूर्नामेंट के सभी सत्र का खिताब जीता है।
मेग लैनिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 133 रन का लक्ष्य देने के बाद पांच रन से जीत दर्ज की थी। लैनिंग टूर्नामेंट में 149 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के खिलाफ फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर उन्होंने 50 गेंद में 55 रन की अहम पारी खेली थी। इसके अलावा शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ने भी उपयोगी पारियां खेली। सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली और एलिस विलानी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े जो टूर्नामेंट की उनकी सबसे बड़ी साझेदारी है।
ईडन गार्डन्स के स्पिन के अनुकूल और धीमे हालात में इंग्लैंड की लेग स्पिनर कर्स्टन बीम्स और बायें हाथ की स्पिनर जेस योनासेन अहम भूमिका निभा सकती हैं। मेगान शुट और रेने फारेल की गति में विविधता और सटीकता ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण का आकर्षण हैं और टीम की नजरें लगातार चौथे खिताब पर टिकी हैं। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि उप कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी।
दूसरी तरफ ब्रिटनी कूपर के करियर के पहले अर्धशतक की बदौलत पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम की नजरें टूर्नामेंट जीतकर ‘खिताबी डबल’ बनाने पर टिकी होंगी क्योंकि रविवार (3 अप्रैल) इसी मैदान पर वेस्टइंडीज की पुरुष टीम को भी फाइनल खेलना है। ऑस्ट्रेलिया भले ही खिताब का प्रबल दावेदार हो लेकिन वेस्टइंडीज की टीम उसे टक्कर देने की पूरी क्षमता रखती है।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली ब्रिटनी से टीम को एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने सेमीफाइनल में 48 गेंद में 61 रन बनाए थे। इसके अलावा टीम के पास कप्तान स्टेफनी टेलर हैं जो टूर्नामेंट में पांच मैचों में 187 रन के साथ उसकी अब तक सबसे सफल बल्लेबाज रही हैं। स्टेफनी इसके अलावा आठ विकेट भी चटका चुकी हैं और ईडन की धीमी पिच पर वह अपनी आफ स्पिन गेंदबाजी से अहम भूमिका निभा सकती है। डियांड्रा डोटिन अब तक वेस्टइंडीज की स्टार रही हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावी प्रदर्शन किया है। उनका क्षेत्ररक्षण भी अब तक गजब का रहा है।
कागजों पर हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत नजर आती है जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में सभी आठ जबकि वनडे में नौ में से आठ मैच जीते हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
ऑस्ट्रेलिया महिला: मेग लैनिंग (कप्तान), एलेक्स ब्लैकवेल, कर्स्टन बीम्स, लारेन चीटल, रेने फारेल, एलिसा हिली, बेथ मूनी, एलिस पैरी, एलिस विलानी, निकोला कैरी, सारा कोयटे, होली फर्लिंग, जेस योनासेन, एरिस ओसबोर्न और मेगान शुट।
वेस्टइंडीज महिला: स्टेफनी टेलर (कप्तान), शाकेरा सेलमन, मारिसा एग्विलेइरा, शेमाइन कैंपबेल, शामिला कोनेल, ब्रिटनी कूपर, डियांड्रा डोटिन, एफी फ्लेचर, स्टेसी आन किंग, काइसिया नाइट, काइशोना नाइट, हेली मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, शाक्वाना क्विंटाइन और ट्रीमेन स्मार्ट।
समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।