पिछले मैच में कश्मीर का जिक्र करने वाले बयान की हुई आलोचना से बेफिक्र होकर पाकिस्तान के कप्तान शाहिद आफरीदी ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच के बाद एक बार फिर कश्मीरी समर्थकों का शुक्रिया अदा किया।
मैच के बाद आफरीदी ने कहा कि, ‘मैं कोलकाता(भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने यहां मैच खेला था) के लोगों का हमें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमारा हौसला बढ़ाने के लिए पाकिस्तान और कश्मीर से आए लोगों का भी मैं धन्यवाद करता हूं। भारत में हमारी अच्छे से देखभाल करने लिए बीसीसीआई का भी शुक्रिया अदा करता हूं।’
I want to thank people from Calcutta. I thank people who came and supported us from Pakistan and Kashmir: Shahid Afridi
— ANI (@ANI_news) March 25, 2016
पहले भी आफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के टॉस के दौरान भी इसी तरह शुक्रिया अदा किया था। जिसके बाद बीसीसीआई सेक्रेट्री अनुराग ठाकुर ने उनके बयान की आलोचना की थी।
वहीं उन्होंने अपने सन्यास के बारे में कहा कि वे अपने देश लौटकर संन्यास लेने पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘देश के लिये जो भी सही होगा मैं वही करूंगा। मैं अपनी फार्म देखूंगा। दबाव है। मीडिया का दबाव है। मैं फैसला करने से पहले अपने परिवार और यहां तक कि वसीम अकरम से भी विचार विमर्श करूंगा। खिलाड़ी के तौर पर मैं फिट हूं। कप्तान के तौर पर मैं फिट नहीं हूं। मैंने अपनी कप्तानी का लुत्फ उठाया। टीम प्रबंधन, चयन समिति और पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने मेरी मदद की।’