आईसीसी ने अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तसकीन अहमद और बायें हाथ के स्पिनर अराफात सन्नी को शनिवार (19 मार्च) को निलंबित कर दिया जिससे मौजूदा टी20 विश्व कप में टीम के अभियान को करारा झटका लगा है। आईसीसी ने एक बयान में कहा,‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने शनिवार (19 मार्च) को ऐलान किया कि स्वतंत्र आकलन में पाया गया कि बांग्लादेश के अराफात सन्नी और तसकीन अहमद का गेंदबाजी एक्शन अवैध है लिहाजा दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’
अराफात के गेंदबाजी एक्शन के विश्लेषण से पता चला है कि उनकी कोहनी गेंद डालते समय आईसीसी की निर्धारित सीमा 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है। तसकीन भी भी सभी गेंदें वैध नहीं है। आईसीसी ने कहा,‘‘इस निलंबन के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप की इवेंट तकनीकी समिति से टीम में दो विकल्पों को मंजूरी देने के लिये आवेदन कर सकती है।’’
आईसीसी के नियमों की धारा 6.1 के तहत अराफात और तसकीन का अंतरराष्ट्रीय निलंबन सभी सदस्य देश अपने अधिकार क्षेत्र में खेले जाने वाले घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी लागू करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अनुमति से हालांकि दोनों घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं।