भारत और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबल को लेकर मंगलवार को तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान नेहरा ने अपने बयान से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। नेहरा बहुत हम मीडिया से बात करते हैं। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं। इसलिए जब उनसे प्रेस कांफ्रेंस में सोशल मीडिया में भारत-बांग्‍लादेश की प्रति‍द्वंदिता के बारे में पूछा गया तो नेहरा ने व्‍यंग्‍यात्‍मक लहजे में जवाब दिया।

नेहरा ने कहा,’ आप गलत आदमी से सवाल कर रहे हैं क्‍योंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। मेरे पास अभी भी पुराना नोकिया फोन है। इसलिए मैं फेसबुक, टि्वटर और इंस्‍टाग्राम पर भी नहीं हूुं। मैं अखबार भी नहीं पढ़ता।’ उनके इस जवाब पर प्रेस कांफ्रेंस में बैठे सभी लोगों की हंसी छूट गई। इस बयान के बाद बीसीसीआई के टि्वटर हैंडल के जरिए वीरेंद्र सहवाग से कहा गया कि वे नेहरा को सोशल मीडिया पर आने में मदद करें।

सहवाग ने भी इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया क‍ि वे पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि सहवाग और आशीष नेहरा करीबी दोस्‍त हैं। सहवाग नेहरा को जी लगाकर संबोधित करते हैं। दोनों दिल्‍ली की ओर से खेलते थे।